मशहूर फिल्म अभिनेता सनी देओल भाजपा में शामिल हो गए हैं। सनी देओल ने केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। ऐसी खबरें हैं कि सनी देओल मौजूदा लोकसभा चुनावों में पंजाब की गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है। सनी देओल के राजनीति में आने की चर्चाएं उसके बाद से ही चल रही हैं, जब सनी देओल ने हाल ही में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुलाकात की थी।
बीजेपी में शामिल होने के बाद सनी देओल ने कहा कि जिस तरह से उनके पिता धर्मेंद्र ने अटल जी के साथ काम किया और उन्हें समर्थन दिया, ठीक वैसे ही वह भी पीएम मोदी के साथ काम करेंगे।