मशहूर फिल्म अभिनेता सनी देओल ने सोमवार को पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से बतौर भाजपा उम्मीदवार नामांकन कर दिया। नामांकन के बाद उस वक्त अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब सनी देओल को शपथ पत्र पढ़ना था, जो कि पंजाबी में था। सनी देओल से पूछा गया कि क्या वह पंजाबी में शपथ पत्र पढ़ लेंगे? तो इस पर सनी बोले कि ‘पंजाबी पढ़नी नहीं आती, बोल जरुर लेता हूं।’ इसके बाद ईटीसी राजविंदर कौर बाजवा ने पंजाबी में लिखे शपथ पत्र की एक-एक लाइन पढ़ी और सनी देओल उसे दोहराते चले गए।

बता दें कि सनी देओल ने नामांकन में जो अपनी संपत्ति घोषित की है, उसके मुताबिक सनी देओल मौजूदा चुनावों में अभी तक पंजाब के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। सनी देओल ने अपनी कुल संपत्ति करीब 87 करोड़ रुपए बतायी है। हलफनामे के अनुसार, उनकी चल संपत्ति करीब 60 करोड़ और अचल संपत्ति 21 करोड़ रुपए है। सनी देओल ने अपने घर का पता मुंबई की जुहू स्कीम, विले पार्ले (वेस्ट) अंधेरी बताया है। सनी देओल ने बर्मिंघम से अभिनय और थिएटर में डिप्लोमा किया है। सनी देओल के बाद पंजाब के लोकसभा उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा संपत्ति शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल के पास है। सुखबीर बादल ने अपने पास कुल 75.89 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की है।

सनी देओल ने नामांकन में अपना असली नाम अजय सिंह देओल बताया और पेशे में खुद को फिल्म उद्योग में अभिनेता, निर्देशक और निर्माता बताया है। अपने हलफनामे में सनी देओल ने खुद पर करीब 50 करोड़ रुपए का कर्ज भी बताया है। उल्लेखनीय है कि सनी देओल ने हाल ही में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। जिसके बाद पार्टी ने उन्हें पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया। गुरदासपुर सीट से इससे पहले मशहूर फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना सांसद थे। साल 2017 में विनोद खन्ना के निधन के बाद से ही इस सीट पर उम्मीदवार को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।