समाजवादी पार्टी ने (SP) 11 लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को भी गाजीपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। समाजवादी पार्टी ने मुजफ्फरनगर से भी प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। मुजफ्फरनगर से पार्टी ने हरेंद्र मलिक को टिकट दिया है।
प्रतापगढ़ से एसपी सिंह बघेल सपा प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी ने शाहजहांपुर से राकेश कश्यप, हरदोई से उषा वर्मा, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह बघेल, बहराइच से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा, चंदौली से वीरेंद्र सिंह, मोहनलालगंज से आर के चौधरी और आंवला लोकसभा सीट से नीरज मौर्य को टिकट दिया है।
पहले भी सपा जारी कर चुकी है 16 उम्मीदवारों की लिस्ट
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की थी। इससे पहले 30 जनवरी को समाजवादी पार्टी ने 16 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। समाजवादी पार्टी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट में डिंपल यादव का भी नाम शामिल था। डिंपल यादव को पार्टी ने मैनपुरी से उम्मीदवार बनाया है तो वहीं फिरोजाबाद से अक्षय यादव और बदायूं से धर्मेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी ने लखनऊ से भी उम्मीदवार घोषित कर दिया है। सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा लखनऊ से सपा के उम्मीदवार हैं।
कांग्रेस भी सीट बंटवारे पर सपा से सहमत नहीं
बता दें कि समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और आरएलडी के साथ गठबंधन था। लेकिन अब आरएलडी एनडीए में शामिल हो चुकी है। समाजवादी पार्टी ने पहले आरएलडी को 7 लोकसभा सीटें देने की बात कही थी और कांग्रेस पार्टी को 11 लोकसभा सीटें देने की बात कही थी। हालांकि कांग्रेस ने कहा था कि यह अखिलेश यादव का एकतरफा फैसला है और अभी तक सीटों पर सहमति नहीं बनी है।
जब समाजवादी पार्टी की पहली 16 उम्मीदवारों की लिस्ट आई थी उसके बाद कांग्रेस ने कहा था कि अगर जरूरत हुई तो हम सभी सीटों पर अकेले चुनाव भी लड़ सकते हैं। माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 15 सीटें दे सकती है, जबकि कांग्रेस 20 सीटों की मांग कर रही है।