2019 लोकसभा चुनावों के चलते सियासत गरमाई हुई है। ऐसे में नेताओं के तीखे वार- पलटवार का सिलसिला भी जारी है। हाल ही में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के बयान पर तीखा जवाब देते हुए ट्वीट किया और लिखा- उन पर 72 घंटे नहीं बल्कि 72 साल का बैन लगना चाहिए।
72 घंटे नहीं बल्कि 72 साल का बैन: अखिलेश यादव ने मंगलवार (29 अप्रैल) को ट्वीट करते हुए लिखा- ‘विकास’ पूछ रहा है: प्रधान जी का शर्मनाक भाषण सुना क्या? ‘सवा सौ करोड़’ देशवासियों का भरोसा खोकर अब वो बंगाल के 40 विधायकों के तथाकथित दल-बदल के अनैतिक भरोसे तक सिमट गये हैं। ये वो नहीं काले धन की मानसिकता बोल रही है। इसके लिए उन पर 72 घंटे नहीं बल्कि 72 साल का बैन लगना चाहिए।
National Hindi News, 30 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें दिनभर की हर बड़ी खबर
आम पर चर्चा, आम जनता का सबक: वही इससे पहले अखिलेश यादव ने एक और ट्वीट करते हुए बीजेपी पर वार किया था और लिखा था- ‘विकास’ पूछ रहा है: चौथे चरण में भी आपको कोई भाजपाई नेता या कार्यकर्ता ढूँढे मिला क्या? जिस तरह गाँव-शहरों में महागठबंधन के समर्थन मे महामतदान हो रहा है, उसे देखकर तो लग रहा है ‘आम पर चर्चा’ करने वालों को आम जनता सबक सिखाने जा रही है और ठोकीदार का राजनीतिक एन्काउंटर करने भी।
क्या बोले थी पीएम मोदी: बता दें कि हाल ही में पीएम नरेन्द्र मोदी ने हुगली जिले में एक रैली में सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जब 23 मई के बाद बंगाल में हर जगह कमल खिल जाएगा तो दीदी आप देखेंगी कि आपके विधायक भी आपको छोड़ देंगे और भाग जाएंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा- ‘आपके विधायकों में से 40 आज भी मेरे संपर्क में हैं। अपने आप को बचाना आपके लिए कठिन होगा। आपने बंगाल के लोगों को धोखा दिया है।’
Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019