सिंगर दलेर मेहंदी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी की मौजूदगी में दलेर मेहंदी भाजपा में शामिल हुए। बता दें कि दलेर मेहंदी हंसराज हंस के रिश्तेदार हैं जो पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं और चुनावी मैदान में उतरे हैं।
सेलेब्स का बीजेपी में कतार: बता दें कि पिछले कुछ वक्त से बीजेपी में लगाताकर सेलेब्स का जुड़ना का सिलसिला जारी है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पंजाबी सिंगर हंसराज हंस और बॉलीवुड के ‘गदर’ एक्टर सनी देओल बीजेपी में शामिल हुए थे। इसके साथ ही गौतम गंभीर ने भी भाजपा के साथ ही अपनी चुनावी पारी की शुरुआत की। भाजपा में शामिल होने के साथ ही सनी देओल को पंजाब के गुरदासपुर से, हंसराज हंस को दिल्ली की नॉर्थ वेस्ट सीट से मैदान मेंउतारा गया है। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी दलेर मेहंदी को भी पंजाब की किसी सीट से मैदान में उतार सकती है।
National Hindi News, 26 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
समधी हैं हंसराज हंस और दलेर मेहंदी: बता दें कि पिछले दिनों ही भाजपा से जुड़े हंसराज हंस दलेर मेहंदी के समधी हैं। गौरतलब है कि हंसराज हंस के बेटे नवराज और दलेर मेहंदी की बेटी अवजीत कौर ने साल 2017 में शादी की थी।
सेलेब्स का चुनावी कनेक्शन: 2019 लोकसभा चुनाव जारी हैं। ऐसे में सेलेब्स का राजनीतिक पार्टियों से जुड़ना भी जारी है। ऐसे में चाहें भाजपा हो कांग्रेस हो या फिर गठबंधन हर कोई अपने खेमें में सेलेब्स का तड़का लगाना चाह रहा है। भाजपा में जहां हाल ही में सनी देओल जुड़े थे तो वहीं कांग्रेस ने मुंबई से उर्मिला मातोंडकर को उतारा है। इसके साथ ही हेमा मालिनी, जया प्रदा जैसी स्टार्स भी चुनावी मैदान में हैं। वहीं बात अगर सपना चौधरी की करें तो उनको लेकर भी ऐसी अफवाह उड़ी थी कि वो कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं। हालांकि वो खबर फेक निकली थी। वहीं उसके बाद बीजेपी से भी उनका नाम जोड़ा गया था लेकिन उस खबर को भी उन्होंने फेक बताया था।