पंजाब में कांग्रेस के उम्मीदवार अमरंदिर राजा वडिंग एक बार सुर्खियों में हैं। दरअसल एक शख्स ने अमरंदिर राजा वडिंग पर 50 हजार रुपए देने का आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि वडिंग ने उससे कांग्रेस में शामिल होने के लिए 50 हजार रुपए दिए हैं। वहीं वडिंग ने सभी आरोपों से इनकार किया है। बता दें जिस युवक ने राजा वडिंग पर रुपये देने का आरोप लगाया है, उसका नाम टिंकू पंजाबी है। वहीं इस पूरे मामले पर अकाली दल ने आरोपी नेता की गिरफ्तारी की बात कही है।

क्या है पूरा मामला: दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। जिसमें कथित तौर पर कांग्रेस के उम्मीदवार अमरंदिर राजा वडिंग एक शख्स से कुछ रुपए लेते दिखाए दे रहे हैं। यह वीडियो फेसबुक पर लाइव था।

National Hindi News  28 April 2019: दिनभर की सभी अहम खबरों के लिए क्लिक करें

अमरंदिर राजा वडिंग का क्या है कहना: इस पूरे मामले पर अमरंदिर राजा वडिंग का कहना है कि उन्हें कांग्रेस के स्थानीय नेता टिंकू पंजाबी के घर लेकर गए थे कि वो आम आदमी पार्टी का स्थानीय नेता है और कांग्रेस में शामिल होना चाहता है। लेकिन जैसे ही वो उस शख्स के कमरे में पहुंचे वैसे ही उसने ऊट-पटांग बातें करना शुरू कर दिया और अपनी जेब से पैसे निकाल कर देने लगा। इसके बाद वो आरोप लगाने लगा कि कांग्रेस में शामिल होने के लिए रुपए दिए हैं।

 

15 मिनट का वीडियो: सोशल मीडिया पर करीब 15 मिनट का वीडियो पोस्ट किया गया है। वीडियो में कई लोग मौजूद हैं और साथ ही टिंकू पंजाबी रोता सा दिखाई दे रहा है। इसके बाद टिंकू वीडियो में ही पंजाबी में बताता है कि उसके घर पर तीन लोग आए थे जिसमें वडिंग भी शामिल थे। उन लोगों ने उन्हें पैसे दिए और कहा कि रख लो घर आई लक्ष्मी को मना नहीं करते हैं। वहीं साथ में मौजूद उनकी मां भी वीडियो में हैं और कहती है कि हमने कोई पैसे नहीं लिए है।