Loksabha Election 2019: आम चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वे भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस से गठबंधन करना चाहते थे। वे कांग्रेस को मना-मनाकर थक गए, लेकिन उन्होंने इसे समझने से इंकार कर दिया। केजरीवाल के इस बयान पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने पलटवार किया। एएनआई के अनुसार, शीला ने कहा, “मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहती हूं कि उन्होंने यह बात किस आधार पर कही? क्योंकि उन्होंने इस बारे में एक बार भी बात नहीं की है।”

अरविंद केजरीवाल के बयान पर शीला दीक्षित द्वारा दी गई प्रतिक्रिया पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजे लेने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, “अरविंद जी सारे काम ट्वीट्स से करते हैं। उन्होंने इतने सारे ट्वीट्स में इतने सारे फीलर्स दिए, आप लोगों ने देखा नहीं? अरविंद केजरीवाल उस पुराने दोस्त (एक्स) की तरह हैं, जो आपके पास वापस तो आना चाहते हैं, लेकिन इस वजह से कुछ नहीं कह पा रहे कि कहीं ‘न’ नहीं सुनना पड़ जाए।”


एक अन्य यूजर ने लिखा, “बंदा सपने में ही सब कुछ कह सुन लेता है।
अब आपने नहीं सुना तो उसका क्या कसूर।”


मनोज सिंह नाम के यूजर लिखते हैं, “अरविंद केजरीवाल कांग्रेस की तरफ से आधिकारिक न्यौता चाहते हैं ताकि वे भविष्य में दावा कर सकें कि कांग्रेस के साथ गठबंधन उनका विचार नहीं था।”


अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली के चांदनी चौक में कहा था, “भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ सिर्फ एक उम्मीदवार होना चाहिए। वोट बंटना नहीं चाहिए। मैं कांग्रेस को गठबंधन के लिए समझाते-समझाते थक गया, लेकिन वे समझते ही नहीं। यदि आज कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन हो जाता है तो भाजपा दिल्ली की सभी 7 सीटों पर चुनाव हार जाएगी।”

[bc_video video_id=”6000754026001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]