Shahdol Lok Sabha Election 2024 Date, Candidate Name, Caste Wise Population: देश में सियासी पारा अपने उफान पर है क्योंकि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तारीखों का एलान कर दिया है। सत्ताधारी दल बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) इस बार 370 सीटों के साथ पार्टी रिकॉर्ड जीत दर्ज करेगी। बीजेपी के इस बड़े टारगेट में एक भूमिका मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों (MP Lok Sabha Seats) की है। ऐसी ही एक सीट शहडोल की है, जहां से बीजेपी पिछले लगातार दो चुनाव जीतकर आई है और कांग्रेस पार्टी आखिरी बार साल 2009 में जीती थी। देखना यह होगा कि आखिर इस बार इस सीट पर नतीजा (BJP vs Congress) क्या होता है।

इस बार कौन हैं प्रत्याशी?

बीजेपी ने साल 2019 के लोकसभा चुनावों 2016 (Lok Sabha Election 2019) में हिमांद्री सिंह को टिकट दिया था और कांग्रेस ने यहां प्रमिला सिंह को मैदान में उतारा था। मोदी लहर में बीजेपी की हिमांद्री सिंह को जीत मिली थी। बीजेपी ने यहां से इस बार भी हिमाद्री सिंह को प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर फुंदेलाल मार्को को उम्मीदवार बनाया है।

2024 लोकसभा चुनावों के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1बीजेपी हिमाद्री सिंह
2कांग्रेस फुंदेलाल मार्को

2019 लोकसभा चुनाव नतीजे

साल 2019 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो मोदी लहर में बीजेपी की प्रत्याशी हिमाद्री सिंह की जीत हुई थी। दूसरे नंबर पर कांग्रेस की प्रत्याशी प्रमिला सिंह रही थीं। वहीं तीसरे नंबर पर लेफ्ट की प्रत्याशी बहन केशकली कोल थीं।

2019 लोकसभा चुनाव
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजे
1बीजेपी हिमांद्री सिंह7,47,977जीत
2कांग्रेस प्रमिला सिंह3,44,644
3सीपीआईबहन केशकली कौल33,695

2014 लोकसभा चुनाव नतीजे

मोदी लहर के दौरान साल 2014 में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान बीजेपी की ही दलपत सिंह परस्ते ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस नेता राजेश नंदिनी सिंह दूसरे नंबर रही थीं। तीसरे नंबर पर परमेश्वर सिंह पोर्ते रहे थे।

2014 लोकसभा चुनाव
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजे
1बीजेपी दलपत सिंह परास्ते5,25,419जीत
2कांग्रेस राजेश नंदिनी सिंह2,84,118
3सीपीआईपरमेश्वर सिंह पोर्ते27,619

2009 लोकसभा चुनाव के नतीजे

कांग्रेस को आखिरु बार 2009 में जीत दर्ज की थी। कांग्रेस नेता राजेश नंदिनी सिंह ने शहडोल सीट से जीत दर्ज करते हुए बीजेपी के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह मारवी को परास्त किया था। तीसरे नंबर पर जीजीपी के प्रत्याशी रामरतन सिंह पावले रहे थे।

2009 लोकसभा चुनाव
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजे
1बीजेपी नरेंद्र सिंह मारवी 2,50,019
2कांग्रेस राजेश नंदिनी सिंह2,63,434जीत
3सीपीआईराम प्रताप सिंह पावले30,967

शहडोल के जातीय समीकरण

शहडोल सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो 2011 की जनगणना क मुताबिक शहडोल की जनसंख्या 2410250 है। यहां की 44.76 आबादी अनुसूचित जनजाति और 9.35 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति के लोगों की है। चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2014 में यहां पर 15,61,321 मतदाता थे। इनमें से 7,54,376 महिला मतदाता और 8,06,945 पुरुष मतदाता थे।