लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट चर्चा में बनी हुई है। सतारा लोकसभा सीट पर पिछले 6 लोकसभा चुनाव से एनसीपी का कब्जा है। वहीं 2019 में एक उपचुनाव भी हुआ और इसमें एनसीपी ने जीत दर्ज की। यानी लगातार सात बार से सतारा लोकसभा सीट पर एनसीपी जीतती रही है। लेकिन अब यहां पर आने वाले चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

2019 के लोकसभा चुनाव में सतारा लोकसभा सीट से एनसीपी ने छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयनराजे भोसले को उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने जीत हासिल की थी। पिछले तीन लोकसभा चुनाव से वह यहां से जीत रहे हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव बाद उन्होंने एनसीपी से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए। इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ। उपचुनाव में बीजेपी ने भोसले को उम्मीदवार बनाया लेकिन वह हार गए। उपचुनाव में एनसीपी के श्रीनिवास पाटिल चुनाव जीते।

SATARA Lok Sabha Elections Candidates

S.NOPartyCandidate Name

1BJPअभी घोषणा नहीं हुई है

2NCP (Sharad)अभी घोषणा नहीं हुई है

3VBAअभी घोषणा नहीं हुई है

हालांकि 2019 से लेकर अब तक एनसीपी में बहुत कुछ बदल गया है। एनसीपी में टूट हुई है और अजित पवार को असली एनसीपी मिल गई है। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे के तहत यह सीट एनसीपी के खाते में गई तो इस सीट पर कौन उम्मीदवार होगा?

Satara Lok Sabha Elections Result 2019

S.NOParty
Candiate Name
Votes
Results
1NCPShrimant Chh Udayanraje Pratapsinhmaharaj Bhonsle579026Winner
2SHIVSENANarendra Annasaheb Patil452498
3VBASahadeo Kerappa Aiwale40673

सतारा लोकसभा सीट का जातीय समीकरण

सतारा लोकसभा सीट मराठी बाहुल्य सीट मानी जाती है और इसके अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। सतारा लोकसभा सीट पर 2 लाख के करीब दलित वोट हैं जबकि मुस्लिम मोटर की भी संख्या करीब 1 लाख है। इस लोकसभा सीट पर मराठी वोट निर्णायक है, जिनकी संख्या करीब 4 लाख है।

Satara Lok Sabha Elections Result 2014

S.NOParty
Candiate Name
Votes
Results
1NCPShrimant Chh Udayanraje Pratapsinhmaharaj Bhonsle522531Winner
2INDPurushottam Jadhav155937
3AAAPRajendra Madhukar Chorage82489

अजित पवार एनडीए में शामिल हो गए हैं और उनको एनसीपी का सिंबल भी मिल गया है। उन्होंने सतारा से नया उम्मीदवार देने की भी घोषणा कर दी है। 2019 में जब भोसले ने एनसीपी से इस्तीफा दिया उसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ और एनसीपी के ही श्रीनिवास पाटिल ने जीत दर्ज की थी। पाटिल अभी भी शरद पवार के साथ हैं। ऐसे में एनसीपी यहां से नए उम्मीदवार को उतार सकती है।