Lok Sabha Election 2019: हरियाणवी सिंगर और डांसिंग सनसनी सपना चौधरी एक बार फिर चर्चा में हैं। कांग्रेस में शामिल होने की खबरों के खंडन के बाद वे बीजेपी दिल्ली के प्रमुख मनोज तिवारी के साथ नजर आईं। दोनों के फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। बता दें कि शनिवार शाम (23 मार्च) सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरें सामने आई थीं।
दिनभर लगती रहीं अटकलें : ऐसे में दिनभर अटकलें चलती रहीं कि उन्हें मथुरा लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी हेमामालिनी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। हालांकि, सोमवार शाम (24 मार्च) सपना में कांग्रेस में शामिल होने की खबरों को गलत करार दिया। ऐसे में कांग्रेस ने सपना के पार्टी में शामिल होने के सबूत भी पेश किए थे।
National Hindi News Today Live: दिनभर की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
वायरल हो रही सपना की तस्वीर : सपना चौधरी और मनोज तिवारी की 2 तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में सपना उसी पिंक टॉप में नजर आ रही हैं, जो उन्होंने रविवार शाम (24 मार्च) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहन रखा था। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपना ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का खंडन किया था। माना जा रहा है कि मनोज तिवारी से इस मुलाकात के बाद ही सपना चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी।
यह कहा था सपना चौधरी ने : बता दें कि यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने सपना चौधरी के कांग्रेस जॉइन करने का दावा किया था। राज बब्बर ने शनिवार शाम (23 मार्च) को सपना के कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की थी। साथ ही, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ सपना का एक फोटो ट्विटर पर शेयर किया था। सपना चौधरी ने राज बब्बर के इस दावे को नकार दिया। साथ ही, आरोप लगाया कि प्रियंका गांधी और उनकी फोटो काफी पुरानी है, जिसका गलत इस्तेमाल किया गया।