यूपी चुनाव नतीजों में जनता ने भाजपा गठबंधन की सरकार बनाने का जनादेश दिया है। 25 मार्च यानी कल लखनऊ में नई सरकार का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम है। इस बीच सपा नेताओं का कहना है, “इस चुनाव में जनता उनके साथ रही। चुनाव में बड़े स्तर पर गड़बड़ियां हुईं, इसकी शिकायत हमने चुनाव आयोग में शिकायत की है।”

बता दें कि चुनाव नतीजों और भाजपा की रणनीति को लेकर एबीपी न्यूज पर हुई बहस में सपा नेता अभिषेक सोम ने कहा कि जिस तरह से विधान परिषद के चुनाव में गुंडागर्दी की जा रही है, प्रत्याशियों के साथ मारपीट की जा रही है और पुलिस प्रशासन के साथ अभद्रता की जा रही है, ऐसे में लोकतंत्र बचा ही कहां है?

उन्होंने बुलडोजर को लेकर कहा, “कानून व्यवस्था बेहतर हो, अच्छी बात है। गुंडों पर कार्रवाई हो, गुंडागर्दी नहीं होनी चाहिए लेकिन क्या आप बुलडोजर के नाम पर तानाशाही करेंगे? यूपी के युवाओं को रोजगार चाहिए।”

सपा नेता के तर्कों पर एंकर ने कहा, “दरअसल यूपी में भाजपा लोगों को यह समझाने में सफल रही कि अगर समाजवादी सत्ता में आए तो गुंडागर्दी बढ़ेगी, गुंडों का शासन आ जाएगा और उसका मुकाबला करने के लिए हमारे पास बुलडोजर वाले बाबा हैं। जो लोग कानून हाथ में लेते हैं, हम बुलडोजर चला देते हैं। सपा इसका काउंटर सेट नहीं कर पाई। आप भाजपा के इस नैरेटिव को बदल नहीं पाए।”

एंकर ने कहा कि इसका सपा को खामियाजा यह हुआ कि आपकी सीटें तो बढ़ीं लेकिन आप चुनाव नहीं जीत पाए। इसपर सपा नेता ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी हुई है। समय-समय पर हमने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी की। इसका जवाब जनता देगी।

यूपी चुनाव में सपा की सीटें बढ़ी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इस बार अकेले दमपर 255 सीटें जीती हैं। वहीं भाजपा गठबंधन की बात करें तो 273 सीटों पर उसे जीत मिली है। इस नतीजों में समाजवादी पार्टी की बात करें तो सपा ने अकेले 111 सीटें जीती हैं। इसके अलावा उसके सहयोगी दल आरएलडी ने 8 और ओपी राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है।