बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए 195 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है। कई सांसदों के टिकट काटे गए हैं, कई बड़े चेहरों को इस बार मौका नहीं दिया गया है। इसी लिस्ट में भोपाल से साध्वी प्रज्ञा का पत्ता भी काटा गया है। पिछली बार दिग्विजय सिंह को बड़े अंतर से हराने वालीं प्रज्ञा ठाकुर को बीजेपी ने फिर मौका नहीं दिया है।

अब टिकट नहीं मिलने पर प्रज्ञा ठाकुर का दर्द छलका है। उनकी तरफ से खुद स्वीकार किया गया है कि पीएम मोदी को उनकी कुछ बातें रास नहीं आई थीं। भोपाल सांसद ने कहा कि हो सकता है कि मेरी कुछ बातें शायद पीएम मोदी को पसंद नहीं आईं। ये संगठन का फैसला है, मैंने तो पहले भी टिकट नहीं मांगा था, इस बार भी टिकट नहीं मांगने वाली हूं।

जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ने इस बार कई सांसदों का टिकट काटा है। इसमें सबसे बड़ा खेल तो दिल्ली में हुआ है। वहां पांच में चार सांसदों को बीजेपी ने इस बार मौका नहीं दिया है। पार्टी की तरफ से हर्षवर्धन, मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूड़ी और गौतम गंभीर का टिकट इस बार काट दिया गया है। बीजेपी ने वेस्ट दिल्ली से कमलजीत सहरावत को टिकट दिया गया है। वहीं दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी पर बीजेपी ने भरोसा जताया है। नई दिल्ली सीट से बीजेपी ने बांसुरी स्वराज को टिकट दिया है। वहीं चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल को टिकट दिया है। वहीं नॉर्थ दिल्ली से मनोज तिवारी को फिर से उम्मीदवार बनाया है।

बता दें कि 29 फरवरी को बीजेपी मुख्यालय में उम्मीदवारों के नाम को लेकर मैराथन बैठक हुई थी। बीजेपी की यह मीटिंग 8 बजे शुरू हुई थी और सुबह 4 बजे तक चली थी। इसमें पीएम मोदी से लेकर अमित शाह और अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह जैसे दिग्गज नेता शामिल थे।