भारतीय जनता पार्टी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में हालिया आम चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्ष का लगभग सूपड़ा साफ कर दिया है। भाजपा की इस जीत के पीछे पीएम मोदी और अमित शाह की जोड़ी के साथ ही पार्टी की संगठनात्मक ताकत भी बड़ी वजह है। अब अन्य राजनैतिक पार्टियां भी इस मामले में भाजपा की मुरीद हो गई हैं। एनडीए में भाजपा की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल भी भाजपा के संगठन की तारीफ करते सुनाई दिए हैं। दरअसल हाल ही में शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी की बैठक और अकाली दल के विधायकों, जिलाधिकारियों और अन्य पदाधिकारियों की पार्टी मुख्यालय में बैठक हुईं। इन दोनों ही बैठक की अध्यक्षता पार्टी के नेता सुखबीर सिंह बादल ने की।
इन बैठकों में शामिल रहे एक नेता ने बताया कि इन बैठकों में सुखबीर सिंह बादल ने भाजपा के संगठन की जबरदस्त तारीफ की। बैठक में शामिल रहे एक अन्य वरिष्ठ नेता ने बताया कि सुखबीर सिंह बादल ने पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि “भाजपा कार्यकर्ता हर बूथ पर उनकी गैरमौजूदगी में भी मोदी-मोदी के नारे लगाते हैं…क्या शिरोमणि अकाली दल के किसी कार्यकर्ता ने किसी बूथ पर सुखबीर-सुखबीर के नारे लगाए?” पार्टी नेता ने यह भी बताया कि जैसे ही सुखबीर सिंह बादल ने अपनी बात खत्म की, तभी एक नेता ने नारा लगाते हुए कहा कि ‘सुखबीर सिंह बादल जिंदाबाद।’
द इंडियन एक्सप्रेस के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि शिरोमणि अकाली दल ने पार्टी की सदस्यता कार्यक्रम को फिलहाल बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसे और भी ज्यादा प्रभावकारी बनाकर लागू किया जाएगा। पार्टी के राज्यसभा सांसद बलविंदर सिंह भूंदड़ की अगुवाई में एक कमेटी का गठन किया गया है, जो कि पार्टी की सदस्यता कार्यक्रम में बदलाव कर इसे ज्यादा बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव देगी। अकाली दल की कोर कमेटी की बैठक में एक प्रस्ताव पास कर पार्टी का वोट शेयर बढ़ने पर पंजाब के लोगों का धन्यवाद भी दिया गया। बता दें कि हालिया चुनावों में अकाली दल और भाजपा के गठबंधन को भले ही जीत हासिल ना हुई है, लेकिन गठबंधन का वोट शेयर बढ़ा है।