चुनावी मंच से उठक-बैठक करने वाले और प्रचार के दौरान बुजुर्ग को तेल मालिश करने वाले बीजेपी उम्मीदवार भूपेश चौबे को लगता है जनता ने माफ कर दिया है। चौबे अपनी सीट जीतने में कामयाब हो गए हैं।

यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कई उम्मीदवारों को जनता का विरोध झेलना पड़ा था। उनमें से एक थे रॉबर्ट्सगंज सीट से चुनावी मैदान में उतरे भूपेश चौबे। भूपेश चौबे को जब लगा कि वो चुनाव हार रहे हैं तो वो अपने चुनावी मंच से ही उठक-बैठक लगाने लगे। लोगों से सरेआम अपनी गलती के लिए माफी मांगने लगे। एक बार तो एक बुजुर्ग को तेल लगाते भी दिखे थे।

रॉबर्ट्सगंज सीट से भाजपा ने जब अपने वर्तमान विधायक को टिकट दिया तो जनता ने विरोध करना शुरू कर दिया, लेकिन भूपेश चौबे का कान पकड़कर और उठक-बैठक कर लोगों से माफी मांगने का तरीका कारगर रहा और उन्हें 84,496 वोट मिले। भाजपा विधायक ने 5,621 मतों के अंतर से जीत हासिल की है। दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के अविनाश कुशवाहा रहे, जिन्हें 78,875 वोट मिला।

भाजपा विधायक का एक वीडियो वायरल होने के बाद वो सुर्खियों में आए थे, जिसमें वह एक मंच पर उठक-बैठक करते नजर आ रहे थे। विधायक ने बाद में स्पष्ट किया कि वह पिछले पांच वर्षों में की गई किसी भी गलती के लिए माफी मांग रहे थे। इसके कुछ दिनों बाद, उनका एक बुजुर्ग व्यक्ति के पैरों में तेल मालिश करने का एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसे उन्होंने फिर से यह कहकर समझाया कि मतदाता भगवान हैं और उन्हें खुश करने में कुछ भी गलत नहीं है।

चौबे अपने कार्यों और बयानों के कारण हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। पिछले साल, जब क्रिकेटर विराट कोहली ने दिवाली में पटाखों से बचने के टिप्स साझा किए थे, तो चौबे ने जवाब में ट्वीट किया था कि “देश आपकी बकवास बातों को पसंद नहीं करता है”। उनके बयानों के लेकर कई हार हंगामा भी मच चुका है।