2019 लोकसभा चुनाव के साथ ही नेताओं के तीखे बयानबाजी का सिलसिला जारी है। दरअसल हाल ही में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम विलासराव देशमुख पर हमला किया था। ऐसे में अब बॉलीवुड एक्टर और विलासराव देशमुख के बेटे रितेश देशमुख ने बिना नाम लिए बीजेपी नेती पर तीखा हमला किया है। रितेश ने सोशल मीडिया पर नेता के खिलाफ ओपन लेटर लिखा है और पीयूष गोयल के वार पर पलटवार किया है।

National Hindi News, 14 May 2019 LIVE Updates: जानें दिनभर की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक में

क्या है रितेश देशमुख का ओपन लेटर: रितेश देशमुख ने अपने ओपन लेटर में लिखा- ‘आदरणीय मंत्री जी, ये सच है कि मैं ताज/ऑबेराय होटल गया था, लेकिन उस वक्त नहीं जब होटल के अंदर गोलीबारी और बमबारी हो रही थ। ये सच है कि मैं अपने पिता के साथ गया था लेकिन ये लेकिन ये झूठ है कि वो मुझे फिल्म में रोल दिलाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कभी मुझे फिल्म दिलाने के लिए किसी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से बात नहीं की और मुझे इस बात का गर्व है।’ इसके बाद रितेश ने लिखा- ‘आपके पास सीएम से हर सवाल करने का हक है लेकिन उस शख्स पर आरोप लगाना गलत है जो इस दुनिया में नहीं है। आप जरा लेट हैं अगर आप सात साल पहले यह बात कहते तो वो इसका जवाब जरूर देते। आपके कैंपेन के लिए मेरे शुभकामनाएं आपके साथ हैं।’ गौरतलब है कि 2012 में विलासराव देशमुख का निधन हुआ था। वहीं मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले के दौरान विलासराव महाराष्ट्र के सीएम थे।

पीयूष गोयल ने किया था वार: बता दें कि हाल ही में लुधियाना में पीयूष गोयल ने कहा था- उस वक्त की कांग्रेस सरकार काफी कमजोर थी और कुछ नहीं कर सकती थी। विलासराव देशमुख एक फिल्म प्रोड्यूसर को लेकर ओबेरॉय होटल के अंदर गए थे जब अंदर गोलाबारी जारी थी। वो अपने बेटे को फिल्म में रोल दिलाने की कोशिश में थे।’

 

फोटोज आईं थी सामने: बता दें कि विवाद तब सामने आया था जब रितेश देशमुख और डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की विलासराव देशमुख के साथ हमले की जगह वाली फोटोज मीडिया के सामने आईं थीं। वहीं बाद में विलासराव देशमुख ने कहा था कि उन दोनों के साथ हमले की जगह पर जाना एक गलती थी।’