2019 Lok Sabha Election: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में बुधवार को कांग्रेस के बागी नेता उमेश जाधव बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने दो दिन पहले ही कर्नाटक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। बताया जा रहा है जाधव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि जाधव ने कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा और पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता गृहण की।
बीजेपी में शामिल होने के बाद क्या बोले जाधव- बता दें कि कांग्रेस से विधायक चुने गए उमेश जाधव ने दो दिन पहले ही पार्टी से इस्तीफा दिया था। इसके बाद आज (बुधवार) वो बीजेपी के मंच पर भी नजर आए, जहां पीएम नरेंद्र मोदी की रैली हुई। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं और मुझे बीजेपी में शामिल होने का गर्व है।
मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ लड़ सकते हैं चुनाव- बता दें कि बीजेपी में शामिल होने के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उमेश जाधव कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि खड़गे 9 बार विधानसभा और दो बार लोकसभा के लिए चुने जा चुके हैं।
सोमवार को दिया था इस्तीफा- उमेश जाधव ने सोमवार को स्पीकर रमेश कुमार से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा था। जाधव के कांग्रेस छोड़ने के बाद 224 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सीटों की संख्या अब 116 रह गई है। बता दें कि सरकार चलाने के लिए कर्नाटक में 122 सीटों की जरुरत होती है।
कांग्रेस ने दी नोटिस- उमेश जाधव के पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है। पार्टी ने जाधव के अलावा रमेश जरकीहोली, बी नागेंद्र और महेश कुमतल्ली पर दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई के लिए विधानसभा अध्यक्ष को नोटिस दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जाधव अपने क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके पुत्र प्रियंक के बढ़ते प्रभाव से असंतुष्ट थे। इसके अलावा प्रियंक खड़गे को कर्नाटक सरकार में मंत्री बनाए जाने से भी वे नाराज़ थे।