7 दिसंबर को राजस्थान में 200 सीटों के लिए वोटिंग है। ऐसे में प्रत्याशी और पार्टी जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। लेकिन इस बीच अलवर के रामगढ़ में बसपा (बहुजन समाज पार्टी) के प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का निधन हो गया। निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही हैं।

निर्वाचन आयोग ने मंगवाई रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मण का निधन आज (गुरुवार) सुबह हुआ। उनके निधन की जानकारी मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस पर रिपोर्ट मंगवाई है। बता दें ये रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जाएगी।

स्थगित हो सकता है चुनाव 
यही नहीं इसके साथ ही आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी के निधन की वजह से अब इस विधानसभा क्षेत्र का चुनाव स्थगित हो सकता है।

इससे पहले भाजपा उम्मीदवार का हुआ था निधन
गौरतलब है कि इससे पहले, मध्य प्रदेश की राजपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे देवी सिंह पटेल का इस ही महीने 5 नवंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। भाजपा ने देवी सिंह पटेल को कांग्रेस के मौजूदा विधायक बाला बच्चन के सामने मैदान में उतारा था। बता दें पिछले चुनाव में 11 हजार वोटों से देवी सिंह पटेल हार गए थे।

 

गौरतलब है कि 200 सीटों के लिए राजस्थान में कुल 2294 प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रदेश में 7 दिसंबर को वोटिंग होगी जबकि 11 दिसंबर को नतीजे सबके सामने होंगे।