गृह मंत्री अमित शाह इस समय राजस्थान के दौरे पर हैं। वे उदयपुर में एक जनसभा को संबोधित करने गए थे, लेकिन वहां एक अलग ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। असल में जिस मंच पर गृह मंत्री अमित शाह आए थे, वहां पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी मौजूद थीं।
वसुंधरा का अपमान हो गया?
अब हुआ ये कि राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष ने अपना भाषण खत्म किया और सीधे मंच से अमित शाह के नारे लगवा दिए। लेकिन तभी अमित शाह ने मंच पर ही बैठे राजेंद्र राठौर को टोका और बोला कि पहले वसुंधरा राजे को बोलने का मौका दिया जाए। इसके बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, शाह से पहले बोलने आईं और गहलोत सरकार पर जमकर बरसीं। अब राजनीतिक जानकारों ने इस वायरल वीडियो का अलग ही मतलब निकाला है।
वसुंधरा की किसी से पटरी हीं खाती?
ये बात किसी से नहीं छिपी कि राजस्थान बीजेपी इकाई में वसुंधरा की सभी से पटरी नहीं खाती है, अनबन की खबरें आती रहती हैं। ओम माथुर के साथ तो उनकी कई बार तनातनी सामने आ चुकी है। ऐसे में कई बार कयास लगते हैं कि राजे की क्या राजस्थान में पकड़ कुछ कमजोर पड़ रही है? लेकिन शुक्रवार को जिस तरह से अमित शाह ने वसुंधरा राजे को अपने से पहले बोलने का मौका दिया, ये काफी कुछ साफ कर गया।
राजस्थान की सियासत?
राजस्थान चुनाव की बात करें तो ये साल के अंत में होने जा रहे हैं। अभी तक का जैसा राजस्थान का ट्रेंड रहा है, यहां पर हर पांच साल में सरकार बदल जाती है। ऐसे में बीजेपी अपने लिए एक उम्मीद तलाश रही है। दूसरी तरफ सीएम अशोक गहलोत भी प्रचार करना शुरू कर चुके हैं। उनकी तरफ से रोज किसी नई योजना का ऐलान किया जा रहा है। उनकी सचिन पायलट के साथ जारी खटपट भी सुर्खियां बटोर रही हैं।