राजस्थान में विधानसभा चुनाव का माहौल बन गया है। भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दलों ने दो-दो लिस्ट जारी कर दी हैं। जहां एक तरफ टिकट कटने का दुख और गुस्सा है वहीं दूसरी तरफ टिकट हासिल कर अपने इलाकों में चुनावी अभियान शुरू करने की तैयारियां हैं।
सवाईमाधोपुर विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक दानिश अबरार के काफिले पर सोमवार को पथराव की भी खबरे हैं। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को डिटेन भी किया था। अब यह मुद्दा और ज्यादा तूल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
धरने पर क्यों बैठे किरोड़ी लाल मीणा?
भाजपा ने सवाईमाधोपुर विधानसभा से दानिश अबरार के सामने किरोड़ी लाल मीणा को उम्मीदवार बनाया है। दानिश अबरार का आरोप है कि सोमवार दोपहर जब वह सवाईमाधोपुर पहुंचे तो कुछ लोगों ने उनके काफिले पर हमला किया और जबरन उनकी गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई। यह घटना मलारना चौड़ बाईपास पर उस समय हुई जब अबरार अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ थे। पुलिस ने कहा कि कुछ आरोपियों की पहचान कर ली गई है और कुछ को पकड़ा भी गया है।
इस मामले में किरोड़ी लाल मीणा ने दानिश अबरार पर कड़ा प्रहार किया है। सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध और नारे लगाना नागरिकों का हक होता है। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पुलिस ने कुछ लड़कों को हिरासत में लेकर उनकी पिटाई की है, यह एकदम गलत है इसीलिए हम धरने पर बैठे हैं।
पुलिसकर्मियों पर हो कार्रवाई
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि लालसोट पुलिस के उन जवानों पर कार्रवाई होनी चाहिए जो इन प्रदर्शनकारियों की पिटाई में शामिल थे। पुलिस अब एफ़आईआर करने की तैयारी कर रही है। यह गलत है। उन्होने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराने की बात भी कही है। गौरतलब है कि दानिश अबरार सवाईमाधोपुर से मौजूदा विधायक हैं और उन्हें खासे विरोध का सामना करना पड़ रहा है।