Rajasthan Assembly Election Results: राजस्थान के किशनगढ़ विधानसभा सीट पर मतगणना खत्म हो चुकी है और इस सीट पर आए परिणाम के अनुसार, कांग्रेस के युवा चेहरे विकास चौधरी ने बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी को पछाड़कर विधानसभा में अपनी सीट पक्की कर ली है। बीजेपी ने 2018 में प्रत्याशी रहे विकास चौधरी की जगह 2013 में विजेता रहे भागीरथ चौधरी को टिकट दिया था, जिसके बाद टिकट नहीं मिलने से नाराज विकास चौधरी बागी बनकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
किसे मिले कितने वोट, क्या रहा जीत का अंतर ?
किशनगढ़ विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी विकास चौधरी को 83645 वोट मिले हैं, दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय उम्मीदवार सुरेश टाक को 80025 वोट मिले हैं। विकास चौधरी ने निर्दलीय उम्मीदवार सुरेश टाक को 3620 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है। तीसरे नंबर पर बीजेपी के भागीरथ चौधरी रहे हैं जिन्हें, 37535 वोट मिले हैं।
2018 में कौन जीता किशनगढ़ विधानसभा चुनाव?
2018 के चुनाव में किशनगढ़ में निर्दलीय सुरेश टाक (Suresh Tak) ने बीजेपी के विकास चौधरी को मात दी थी। सुरेश टाक को कुल 82678 वोट मिले थे, जबकि विकास चौधरी को 65226 वोट मिले थे। कांग्रेस के नंदा राम तीसरे स्थान पर रहे थे। इस बार यहां मुकाबला काफी कड़ा रहा।
2013 में बीजेपी के हाथ लगी थी यह सीट
इससे पहले 2013 के चुनाव में यहां पर बीजेपी के भागीरथ चौधरी विधायक निर्वाचित हुए थे। उन्होंने कांग्रेस के नाथू राम सिनोडिया (Nathu Ram Sinodiya) को करीब 30,000 वोटों से हराया था। तब बीएसपी यहां तीसरे स्थान पर थी।
मौजूदा चुनाव में बीजेपी के बागी विकास चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने और खुद ही प्रत्याशी बनाए जाने से बीजेपी के प्रत्याशी भागीरथ चौधरी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। उनकी बढ़ती उम्र ने कांग्रेस प्रत्याशी को उनके खिलाफ बोलने का मौका दे दिया। इससे नतीजे आने पर यह साफ हो सकेगा कि जनता ने किसका पक्ष लिया।
कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ धनबल होने का भी आरोप लगाया। इसके अलावा उन्हें भूमाफिया भी कहा। इसको लेकर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच तकरार भी हुआ।