राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस तीसरी उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है। पार्टी ने कुल 19 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इस लिस्ट में एक मंत्री और 11 सिटिंग विधायकों को फिर टिकट दे दिया गया है। लेकिन एक विधायक का टिकट कटा भी है। इससे पहले भी कांग्रेस ने जो लिस्ट शेयर की थीं, उनको लेकर भी बवाल की स्थिति रही। कुछ जगहों पर नाराजगी की खबरें भी आईं।
कांग्रेस की तीसरी लिस्ट का समीकरण
अभी तक कांग्रेस की तरफ से कुल 95 प्रत्याशी मैदान में उतारे जा चुके हैं, वहीं 105 पर उतारने बाकी हैं। कांग्रेस का दावा है कि इस बार वो सत्ता में फिर वापसी करने वाली है, सत्ता परिवर्तन का जो ट्रेंड चल रहा है, वो उसे तोड़ देगी। इसी कड़ी में उम्मीदवार भी इस तरह से उतारे जा रहे हैं कि सारे जातीय समीकरण साधे जा सकें। बड़ी बात ये है कि बीजेपी से कांग्रेस में आए कुछ नेताओं को भी चुनावी मैदान में उतार दिया गया है।
तीसरी लिस्ट में भी कांग्रेस ने धौलपुर से शोभारानी कुशवाह को इस बार टिकट दिया है। वे कुछ समय पहले ही बीजेपी से कांग्रेस में आई हैं। असल में राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में रहते हुए शोभारानी ने क्रॉस वोटिंग कर दी थी। उसके बाद से ही बीजेपी ने उनसे किनारा कर लिया और फिर बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गईं। वैसे कांग्रेस इस बार मुस्लिम प्रत्याशियों पर भी खास फोकस जमा रही है। अब तक कुल 8 फीसदी मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।
सीएम चेहरे पर गहलोत का बड़ा बयान
वैसे इस बार कांग्रेस खेमे में सीएम चेहरे को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है। एक टीवी इंटरव्यू में सीएम अशोक गहलोत ने तो कह भी दिया है कि यदि लोग उनके नाम पर वोट देंगे तो वो पद क्यों छोड़ेंगे। अब उनका ये बयान मायने रखता है क्योंकि कुछ दिन पहले ही वे कह चुके हैं कि वे सीएम पद छोड़ना चाहते हैं, लेकिन ये पद उन्हें नहीं छोड़ता।