Rajasthan BJP Candidate List for Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में राजस्थान के उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं। बीजेपी ने राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। बड़ी खबर यह है कि राजस्थान के 5 सांसदों का टिकट भी पार्टी ने काटा है। 2019 लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटों पर बीजेपी की जीत हुई थी। बीजेपी ने चूरू लोकसभा सीट से सांसद राहुल कस्वां का टिकट काट दिया है। राहुल कस्वां लगातार दो बार से इस सीट पर सांसद चुने जा रहे थे।

BJP Full Candidates List for Lok Sabha Elections 2024: Check Seat-wise Here

Rajasthan BJP Candidate List 2024 (राजस्थान बीजेपी उम्मीदवारों की सूची 2024): जानिए किसे कहां से मिला टिकट

सीट नंबरलोकसभा सीट नामबीजेपी उम्मीदवार
1गंगानगर (एससी)
2बीकानेर (एससी)अर्जुन राम मेघवाल
3चुरूदेवेंद्र झाझरिया
4झुंझुनूं
5सीकरसुमेधानंद सरस्वती
6जयपुर ग्रामीण
7जयपुर
8अलवरभूपेंद्र यादव
9भरतपुर (एससी)रामस्वरूप कोली
10करौली-धौलपुर (एससी)
11दौसा (ST)
12टोंक-सवाई माधोपुर
13अजमेर
14नागौरज्योति मिर्धा
15पालीपीपी चौधरी
16जोधपुरगजेंद्र सिंह शेखावत
17बाड़मेरकैलाश चौधरी
18जालौरलुम्बाराम चौधरी
19उदयपुर (एसटी)मन्नालाल रावत
20बांसवाड़ा (एसटी)महेंद्र मालवीय
21चित्तौड़गढ़चन्द्र प्रकाश जोशी
22राजसमंद
23भीलवाड़ा
24कोटाओम बिड़ला
25झालावाड़दुष्यन्त सिंह