राजस्थान में इस बार रिवाज बदलेगा या नहीं, यह 3 दिसंबर को स्पष्ट हो जाएगा। विभिन्न एग्जिट पोल्स द्वारा जताए गए अनुमान अलग-अलग इशारा कर रहे हैं, ऐसे में राजस्थान में कौन बाजी मारेगा यह अभी कहना मुश्किल है।
हालांकि बीजेपी के सांसद और सवाई माधोपुर से बीजेपी के प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने एग्जिट पोल्स से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि साल 2018 के चुनाव में जयपुर से लेकर धौलपुर और भरतपुर तक कांग्रेस पार्टी को एक सीट ही मिली थी।
उन्होंने कहा, “अब मैं इस रीजन से चुनाव लड़ रहा हूं और 28 में से बीजेपी कम से कम 20-22 सीटें हासिल करेगी, जिनमें करौली, दौसा, सवाई माधोपुर के अलावा अलवर औ भरतपुर के भी कुछ इलाके शामिल हैं।”
बीजेपी सांसद ने आगे दावा किया, “मैं मानता हूं कि कांग्रेस पार्टी के करीब 95% मिनिस्टर चुनाव हारेंगे। अगर बीजेपी सबसे कठिन एरिया की 28 सीटों में से 20 से 22 सीटें जीत जाती है तो पिक्चर क्लियर है कि बीजेपी 120-130 से ऊपर पहुंच जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होनी चाहिए।”
