Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता ने एक बार फिर राज बदलकर रिवाज कायम रखा है। चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 115 सीटों पर आगे चल रही भाजपा 72 पर जीत दर्ज कर ली है और 43 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस 69 सीटों में से 40 पर जीत दर्ज कर चुकी है और 29 पर बढ़त बनाए हुए है। बीजेपी ने जहां कांग्रेस को बुरी तरह पछाड़ते हुए बहुमत के आंकड़े को पार कर बड़ी जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस के 25 में से 17 मंत्री चुनाव हार गए हैं। प्रदेश की दो सीटों चोरासी और धारियावाड़ पर भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। वहीं, एक सीट बसपा के खाते मे आई और दूसरी पर वह बढ़त बनाए हुए है। इनके अलावा 3 सीटों पर निर्दलीयों ने बाजी मार ली है, जबकि सीटों पर भी निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। राजस्थान की झालरापाटन सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राज चुनाव जीत गई हैं, वहीं आमेर सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया हार गए हैं।
राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग।
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की प्रचंड के बाद पीएम मोदी दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं। उन्होंने तीनों राज्यों में बीजेपी की जीत पर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस जीत के बाद जिम्मेदारी और बढ़ गई है। ये जीत पारदर्शिता और सुशासन की जीत है।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says, "…Today's victory is historical and unprecedented…The idea of 'Sabka Saath, Sabka Vikas' has won today…" pic.twitter.com/AHPUtfHOiV
— ANI (@ANI) December 3, 2023
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजभवन पहुंचे हैं। यहां उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
पिछले चुनाव में बीजेपी का एक भी गुर्जर प्रत्याशी चुनाव नहीं जीता था
1- जवाहर बेढम – नगर (BJP)
2- उदयलाल भड़ाना – मांडल (BJP)
3- दर्शन गुर्जर – करौली (BJP)
4- धर्मपाल गुर्जर – खेतड़ी (BJP)
5- सुरेश गुर्जर – खानपुर (BJP)
6- हंसराज पटेल – कोटपूतली (BJP)
7- सचिन पायलट – टोंक (INC)
8- जसवंतसिंह गुर्जर – बाड़ी (BSP)
9- अशोक चांदना – हिंडौली (INC)
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा चुनाव में हार के बाद राजभवन पहुंचे हैं। वह राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें इस्तीफा सौपेंगे। विधानसभा चुनाव में बीजेपी 117 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस 67 सीटों पर आगे हैं।
#WATCH राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "…मैं जन सेवक हूं, मैं अंतिम सांस तक मैं प्रदेश वासियों की सेवा करूंगा… चुनाव में राहुल गांधी, खरगे जी सभी ने चुनाव में कोई कमी नहीं रखी… मैं कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा चुनाव में हार और जीत होते रहती है, कई कारण बन जाते… pic.twitter.com/PVpcvT54fk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शाम साढ़े पांच बजे राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने नई सरकार को जीत की बधाई दी है।
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “कल के बजाय मंगलवार को जयपुर में विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी।” टोंक से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन पायलट 29,475 के अंतर से जीते, उन्हें कुल 1,05,812 वोट मिले।
#WATCH टोंक से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन पायलट 29,475 के अंतर से जीते, उन्हें कुल 1,05,812 वोट मिले। pic.twitter.com/aa3FEXi6JT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
राजस्थान में बीजेपी को 114 और कांग्रेस को 70 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य की 61 विधानसभा सीटों पर नतीजे सामने आ चुके हैं। जिनमें से 35 सीटों पर बीजेपी और 22 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।
बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, “स्पष्ट तौर पर ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है और पीएम मोदी की गारंटी ने इस देश का दिल जीतने का काम किया है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़, ये झांकी है, अभी तो बिहार बाकी है।”
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा, “राजस्थान की यह जो शानदार जीत है, यह प्रधानमंत्री मोदी जिनका मंत्र था- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, यह उसकी जीत है। उनकी दी हुई गारंटी की जीत है, यह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति की जीत है और यह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के कुशल नेतृत्व की जीत है। यह जीत जनता की है जिसने कांग्रेस को नकारते हुए भाजपा को अपनाने का काम किया है।
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी राजस्थान में 115 सीट से आगे चल रही है जिसके मद्देनजर राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत और पार्टी के अन्य नेता जयपुर में पार्टी कार्यालय में जश्न मना रहे हैं।
#WATCH जयपुर: चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी राजस्थान में 115 सीट से आगे चल रही है जिसके मद्देनजर राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत और पार्टी के अन्य नेता जयपुर में पार्टी कार्यालय में जश्न मना रहे हैं। pic.twitter.com/fIUFNXHPZF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, “मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मन में मोदी हैं यह स्पष्ट हो गया है, पूरे देश के मन में मोदी हैं यह भी स्पष्ट हो गया है। कांग्रेस फेल हो गई, परिवारवाद खत्म है, कांग्रेस खत्म है।”
#WATCH भोपाल: भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, "मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मन में मोदी हैं यह स्पष्ट हो गया है, पूरे देश के मन में मोदी हैं यह भी स्पष्ट हो गया है… कांग्रेस फेल हो गई, परिवारवाद खत्म है, कांग्रेस खत्म है।" pic.twitter.com/68K337MygY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे झालरापाटन विधानसभा सीट से चुनाव जीत गई हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, राजे ने 53,193 मतों से जीत दर्ज की। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, राजस्थान की बहरोड़ सीट से भाजपा के उम्मीदवार जसवंत सिंह यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 17,223 मतों से जीते। विद्याधर नगर सीट से दीया कुमारी 71,368 मतों से जीतीं।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 6, कांग्रेस ने 1 और भारत आदिवासी पार्टी को 1 सीट पर जीत हासिल हुई।
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी आगे चल रही है। चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक, तेलंगाना में कांग्रेस आगे है।
PHOTO | BJP continues to lead in Rajasthan, Madhya Pradesh and Chhattisgarh; Congress ahead in Telangana, as per EC trends.#AssemblyElectionsWithPTI pic.twitter.com/Dxy5d9U754
— Press Trust of India (@PTI_News) December 3, 2023
राजस्थान की जमवारामगढ़ सीट से भाजपा के उम्मीदवार महेंद्र पाल मीणा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 38,427 मतों से जीते। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान की मनोहर थाना सीट से भाजपा के उम्मीदवार गोविंद प्रसाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 24,865 मतों से जीते।
तीन राज्यों के मतगणना रुझानों में भाजपा की बढ़त पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय में जश्न मनाया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “देश की जनता ने इस चुनाव द्वारा अपना मूड व्यक्त किया है, विशेष रूप से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बहुत अच्छी सफलता मिली है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने जो नीतियां अपनाई थीं, जनता ने उसे अपना समर्थन देकर हमें सपोर्ट किया है।”
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: तीन राज्यों के मतगणना रुझानों में भाजपा की बढ़त पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय में जश्न मनाया। pic.twitter.com/cPBLwtwH83
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
बीजेपी नेता दीया कुमारी विद्याधरनगर सीट से 66 हजार वोटों से आगे चल रही हैं। उन्होंने कहा, “मैं नई थी क्षेत्र में, मुझे कार्यकर्ता एक-एक घर तक लेकर गए। हम अच्छा चुनाव लड़े, परिणाम भी अच्छा आया है। केंद्रीय योजनाओं की डिलीवरी से हमें फायदा हुआ। दूसरी तरफ डिलीवरी नहीं बहुत सारी बड़ी बातें हुई हैं। मोदी मैजिक काम आया है। हम तीन राज्यों में बड़े बहुमत से सरकार बना रहे हैं। एक कार्यकर्ता के रूप में हमने काम किया।”
सीएम पद के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी जिम्मेदारी देगी, उसे निभाऊंगी। हम सरकार में आएंगे, जैसे केंद्र काम ने किया है, तुष्टिकरण की राजनीति से दूर हटकर हर व्यक्ति के लिए हम काम करेंगे। लॉ एंड ऑर्डर दिखाई देगा। सीएम कौन होगा इस सवाल के जवाब में राजकुमारी ने कहा कि ये चर्चा का विषय नहीं। ये फैसला केंद्रीय बोर्ड लेगा। जो वो तय करेंगे। हम मानेंगे। हमारी सरकार विकास, रोजगार, महिला सुरक्षा पर काम करेगी।
#WATCH | Rajasthan BJP MLA candidate Diya Kumari, in Jaipur says, "The credit for this win goes to PM Modi, Amit Shah ji, JP Nadda ji, state leaders and party workers. Modi ji's magic worked in Rajasthan and also MP & Chhattisgarh…We will ensure good governance and development… pic.twitter.com/3stn8l8Vj1
— ANI (@ANI) December 3, 2023
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “भारत के 4 राज्यों की जनता ने फिर एक बार अपना आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। ये सामान्य विजय नहीं है। मध्य प्रदेश में भाजपा की ऐतिहासिक बढ़त हुई है। प्रधानमंत्री मोदी हैं तो मुमकिन है, देश का हर युवा, देश की हर महिला, देश का हर गरीब आज इस बात से सहमत हो चुका है।”
राजस्थान में चित्तौरगढ़ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार चंद्र्भान सिंह की जीत हुई है। बीजेपी नेता वसुंधरा राजे, दीया कुमारी, बाबा बलकनाथ लगातार आगे चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी रुझानों में आगे चल रहे हैं। भारत आदिवासी पार्टी ने एक सीट जीत ली है।
भाजपा नेता तरूण चुघ ने कहा, “यह लोकतंत्र की जीत है। प्रधानमंत्री मोदी की गरीब कल्याण योजना की जीत है। अभी तक के रुझान भाजपा को बहुमत का आशीर्वाद देते हुए दिख रहे हैं। मैं जनता का धन्यवाद करता हूं।”
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता तरूण चुघ ने कहा, "यह लोकतंत्र की जीत है। प्रधानमंत्री मोदी की गरीब कल्याण योजना की जीत है। अभी तक के रुझान भाजपा को बहुमत का आशीर्वाद देते हुए दिख रहे हैं…मैं जनता का धन्यवाद करता हूं…" pic.twitter.com/Q4ks8ITbzR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, “पिछले कई वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी ने जो भी नई पहल की उसमें वोट की राजनीति से ऊपर उठकर फैसला लोगों के विवेक पर छोड़ दिया। हमने सुविधा भी दी, सम्मान भी दिया, सुरक्षा भी दी, स्वच्छता भी दी, स्वास्थ्य भी दिया। इस चुनाव से एक बार फिर साबित हो गया कि PM मोदी वो नाम है जो देश को एक धागे में बांधता है।”
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “लोगों ने बीजेपी, सकारात्मक प्रतिबद्धता और पीएम मोदी के नेतृत्व को वोट दिया है। लोगों ने कांग्रेस पार्टी को नाकार दिया है। कांग्रेस हमेशा झूठे वादे करती रही है। मैं राजस्थान के प्रभारी के रूप में बहुत खुश हूं। हम राजस्थान में कम से कम 124 सीटें पार करेंगे।”
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पिछड़ने पर पार्टी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “सनातन धर्म का विरोध करने से पार्टी डूब गई है। इस देश ने कभी भी जाति-आधारित राजनीति को स्वीकार नहीं किया है। यह सनातन धर्म का विरोध करने का अभिशाप है।”
#WATCH | On Congress trailing in MP, Rajasthan and Chhattisgarh, party leader Acharya Pramod Krishnam says, "Opposing Sanatan (Dharma) has sunk the party. This country has never accepted caste-based politics…This is the curse of opposing Sanatan (Dharma)." pic.twitter.com/rertLLlzMS
— ANI (@ANI) December 3, 2023
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का पूरे देश की राजनीति में डंका बज रहा है। आज पूरे आत्मविश्वास से हम कह सकते हैं कि भारत के मन में मोदी जी हैं और मोदी जी के मन में भारत है। मध्य प्रदेश में हमारी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ फिर वापस आ रही है।” उन्होंने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कमल खिल गया है। कमल खिलने का मतलब है सुशासन और विकास की गांरटी।
विधानसभा चुनाव नतीजों पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, ”जनता का आशीर्वाद हमेशा बीजेपी के साथ रहा है। आज यह भी साबित हो गया कि पीएम मोदी का कद हिमालय जितना ऊंचा है। कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि पार्टी की मंशा खराब है।”
VIDEO | "People's blessings have always been with the BJP. Today, it has also been proved that PM Modi's stature is as high the Himalayas. Congress is facing defeat because the party's intentions are bad," says BJP leader @gauravbhatiabjp on Assembly election results.… pic.twitter.com/5Xw29rXOyC
— Press Trust of India (@PTI_News) December 3, 2023
राजस्थान चुनाव 2023: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “परिवर्तन होगा और परिवर्तन के साथ कांग्रेस जीतेगी। मुझे लगता है कि रुझान बदलेंगे, मैं आशान्वित हूं।” चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, बीजेपी 109 सीटों पर आगे चल रही है जबकि 72 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त मिली है।
राजस्थान चुनाव 2023: चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, बीजेपी-114 और, कांग्रेस-68 सीट से आगे चल रही है। बीजेपी नेता और कार्यकर्ता जयपुर में पार्टी ऑफिस के बाहर इकट्ठा हुए।
राजस्थान में चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी 102 सीटों से आगे चल रही है। जिसके मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मनाया। आमेर में बीजेपी के सतीश पूनिया पीछे, सवाई माधोपुर में किरोड़ी लाल मीणा आगे चल रहे हैं
जयपुर (राजस्थान): चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी 102 सीटों से आगे चल रही है। जिसके मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मनाया। pic.twitter.com/kUA9DVtmMM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
राजस्थान: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि बीजेपी को भारी बहुमत मिलेगा। बीजेपी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में जीत हासिल करेगी। यह हमारे द्वारा किए गए काम के कारण है।” केंद्रीय मंत्री ने रविवार को कहा कि लोगों ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने के लिए मतदान किया है। शेखावत ने संवाददाताओं से कहा, “लोगों ने कांग्रेस की गारंटी को विफल कर दिया है। उन्होंने भ्रष्ट कांग्रेस को बाहर करने के लिए मतदान किया है।” उन्होंने कहा कि भाजपा भारी जनादेश के साथ राज्य में सरकार बनाएगी।
राजस्थान चुनाव 2023: राजस्थान में बीजेपी 101 सीट से आगे चल रही है जिसके मद्देनजर बीजेपी कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, बीजेपी-101 और, कांग्रेस-72 सीट से आगे चल रही है।
#WATCH जयपुर (राजस्थान): राजस्थान में बीजेपी 101 सीट से आगे चल रही है जिसके मद्देनजर बीजेपी कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। pic.twitter.com/QANF8AxxG5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
राजस्थान चुनाव 2023: बीजेपी नेता मजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “यह बीजेपी के लिए बहुत अच्छी खबर है क्योंकि पार्टी ने सभी राज्यों में बढ़त हासिल कर ली है। वोट शेयर और सीट शेयर के मामले में हम सभी राज्यों में आगे हैं। एमपी और राजस्थान में शुरुआती रुझान बीजेपी के पक्ष में हैं।”
निर्वाचन विभाग के अनुसार 51890 मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में प्राप्त मतों की गणना के लिए मतगणना केन्द्रों पर 2524 टेबल लगाई गई है। इनमें कुल 4245 राउंड में मतों की गिनती का कार्य पूरा होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय पुलिस बलों की 40 कंपनियां ईवीएम की सुरक्षा के लिए और आरएसी की 36 कम्पनियां मतगणना केंद्रों पर तैनात रहेंगी। आरएएसी की 99 कंपनियां विभिन्न जिलों में कानून-व्यवस्था के मद्देनजर तैनात की जाएंगी।