कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी के मतदाताओं को चिट्ठी लिखकर भावुक अपील की है और अमेठी को अपना परिवार बताते हुए उन्हें जिताने की अपील की है। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस पत्र की कॉपी ट्वीट की है। इस पत्र में राहुल गांधी ने लिखा है कि अमेठी उनका परिवार है, जो उन्हें हिम्मत देता है। राहुल गांधी ने इस पत्र में आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार द्वारा अमेठी के विकास के लिए शुरु किए गए कामों को रोक दिया गया है। राहुल गांधी ने केन्द्र में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने पर अमेठी के रुके हुए विकास कार्यों को फिर से शुरु करने का वादा भी किया है।
राहुल गांधी ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि अमेठी के लोग जानते हैं कि चुनावों के दौरान भाजपा के लोग यहां झूठ की फैक्ट्री लगा देते हैं और पैसों की नदियां बहाते हैं, लेकिन वह यह नहीं जानते कि अमेठी की ताकत उसकी सच्चाई, स्वाभिमान और सादगी है। कांग्रेस और भाजपा की विचारधारा का अंतर बताते हुए राहुल गांधी ने पत्र में लिखा है कि कांग्रेस की सोच है कि देश के किसान, नौजवान, गरीब, महिलाओं, छोटे दुकानदारों को सुनकर उनके लिए काम करना है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा की सोच है, जिसका मकसद 15-20 उद्योगपतियों को सरकार का मालिक बना देना है। कांग्रेस के सिस्टम में मालिक जनता है, जबकि बीजेपी के सिस्टम में मालिक अनिल अंबानी है।
अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी का रिश्ता भावनात्मक तौर पर उतना ही मजबूत है, जितना परिवार के सदस्यों के बीच होता है। कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi का अपने अमेठी परिवार की जनता के नाम विनम्र सन्देश:- pic.twitter.com/9L6zYt40Al
— Congress (@INCIndia) May 3, 2019
पत्र के आखिर में राहुल गांधी ने 6 मई को होने वाले मतदान में भारी संख्या में कांग्रेस को वोट देने की अपील की और लिखा कि अपने परिवार के सदस्य को एक बार फिर मजबूती दें। बता दें कि राहुल गांधी का अमेठी में सामना भाजपा की स्मृति ईरानी के साथ है। बीते लोकसभा चुनावों में स्मृति ईरानी ने अमेठी में राहुल गांधी को कड़ी टक्कर दी थी। इस बार भी ईरानी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं। यही वजह है कि इस बार राहुल गांधी की अमेठी से जीत काफी चुनौतीपूर्ण दिखाई दे रही है। राहुल गांधी अमेठी के साथ-साथ केरल की वायनाड सीटे से भी चुनाव लड़ रहे हैं।
