ईवीएम को लेकर हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक एवं प्रत्याशी बख्शीश सिंह की कथित विवादित टिप्पणी वाले वीडियो को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज किया है। तंज करते हुए राहुल ने कहा कि सिंह ‘भाजपा में सबसे ईमानदार व्यक्ति हैं।’ गांधी ने सिंह सोमवार (21 अक्टूबर) को कथित टिप्पणी वाला वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘यह भाजपा में सबसे ईमानदार व्यक्ति हैं।’

क्या है मामलाः वीडियो में करनाल की असंध सीट से भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक बख्शीश सिंह विर्क कथित रूप से लोगों से ईवीएम के बारे में विवादित टिप्पणी करते दिखाई दिए। वह वीडियो में यह कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘बटन जो मर्जी दबा लो, निकलना फूल ही है।’ हालांकि, विर्क ने इसे ‘फर्जी वीडियो’ बताया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके विरोधी उन्हें तथा उनकी पार्टी को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।

By-Elections 2019 Voting LIVE Updates

राहुल गांधी का तंजः बीजेपी नेता बख्शीश सिंह विर्क के विवादित टिप्पणी के वीडियो को ट्वीट करते हुए राहुल गांधी विर्क को बीजेपी में सबसे ईमानदार व्यक्ति बताया है। हालांकि नेता अपने इस बयान को फर्जी बता रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने पर लोगों के अलग-अलग प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है।

Maharashtra Assembly Elections 2019 Voting Live Updates

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 LIVE Updates

चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिसः बता दें कि सिंह की कथित टिप्पणी वाला वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है। बता दें कि विधानसभा क्षेत्र में ‘सुधारात्मक कार्रवाई’ के लिए एक खास सुपरवाइजर को नियुक्त कर दिया। चुनाव आयोग ने रविवार को एक बयान में बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मद्देनजर पूर्व प्रशासनिक अधिकारी विनोद जुत्शी को करनाल की असंध सीट पर भेजा जा रहा है।