स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी के बयानों की आलोचना की है, जिनमें रंजीत के मुताबिक वीर सावरकर का अपमान हुआ है। रंजीत सावरकर के मुताबिक राहुल यह सब आगामी कर्नाटक चुनावों के कारण कर रहे हैं।

मुस्लिम मतदाताओं के ध्रुवीकरण के लिए राहुल कर रहे सावरकर पर टिप्पणी- रंजीत सावरकर

राहुल गांधी की टिप्पणी पर वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कहा, “राहुल गांधी सावरकर जी पर टिप्पणी करते रहते हैं। यह मुस्लिम मतदाताओं के ध्रुवीकरण के लिए आगामी कर्नाटक चुनावों के कारण किया जा रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है सावरकर जी का हिंदुत्व ये लोग समझ ही नहीं पाए। सावरकर जी का हिंदुत्व किसी पूजा पद्धति पर नहीं बल्कि राष्ट्रीयता पर आधारित रहा है। सावरकर जी स्वयं निरेश्वरवादी थे तो ईश्वर की पूजा या किसी धर्मग्रंथ पर उनका हिंदुत्व आधारित नहीं है।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बार-बार वीर सावरकर का अपमान किए जाने से रंजीत आहत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे। दरअसल, राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, “मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगते हैं।”

राहुल गांधी की माफी की मांग

रंजीत सावरकर ने मंगलवार को एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब राहुल गांधी या कांग्रेस पार्टी ने वीर सावरकर का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह माफी मांगने के बजाय इस बात को दोहरा रहे हैं। वीर सावरकर के पोते ने कहा कि मैंने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से भी कहा था कि वह अपने गठबंधन में सहयोगी दल कांग्रेस खास तौर पर राहुल गांधी से सावरकर का अपमान करने के लिए माफी मांगने के लिए कहें।

रंजीत सावरकर ने कहा कि उद्धव ठाकरे और संजय राउत व्यक्तिगत रूप से सावरकर का बहुत सम्मान करते हैं लेकिन उन्हें आगे बढ़ना चाहिए और राहुल गांधी से सावरकर पर अपने बयानों के लिए माफी मांगने के लिए कहना चाहिए। अगर वह सावरकर का सम्मान करते हैं, तो उन्हें इस संबंध में केवल कहना नहीं चाहिए, बल्कि कुछ कार्रवाई करनी चाहिए। उद्धव ठाकरे जब सीएम थे तब भी मैंने कांग्रेस के मुखपत्र ने सावरकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।