देशभर में माघी पूर्णिमा के दिन रविदास जयंती मनाई जाती है। राजनीतिक जगत में इस दिन तमाम प्रमुख दलों के नेता रविदास मंदिर में देखे जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली रविदास मंदिर में तो राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी वाराणसी के रविदास मंदिर जाकर मत्था टेका।
पंजाब और यूपी समेत पांच राज्यों में चुनावी घमासान के बीच राजनेताओं द्वारा रविदास जयंती मनाने और मंदिरों में दर्शन करने को लेकर होड़ मची है। बता दें कि इसके पीछे भक्ति काल के कवि संत रविदास को मानने वाले समुदाय की संख्या भी बड़ा कारण है। रविदास की जन्म स्थली वाराणसी में है लेकिन इन्हें मानने वाले देश के लगभग हर राज्य में पाए जाते हैं। हालांकि इसकी संख्या पंजाब में अधिक है।
बता दें कि पंजाब में इनकी संख्या का ही असर है कि जहां पंजाब विधानसभा चुनाव पहले 14 फरवरी को होने थे वहीं अब 20 फरवरी को होंगे। दरअसल राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि राज्य के अधिकांश दलित रविदास जयंती को लेकर वाराणसी की यात्रा पर होंगे। ऐसे में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में वो हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसलिए चुनाव तारीख को आगे बढ़ा दिया जाये।
इस मांग को देखते हुए चुनाव आयोग ने 14 की जगह 20 फरवरी को पंजाब विधानसभा चुनाव कराने का फैसला किया है। वहीं राजनीतिक दलों के नेताओं का रविदास जयंती पर मंदिर जाने के पीछे इस समुदाय की वोट संख्या भी है। जहां यूपी में 20 फीसदी दलित हैं जिनमें रविदास का अच्छा प्रभाव है। वहीं पंजाब में दलितों के करीब 39 उपवर्ग हैं। इनमें भी 5 उपवर्ग ऐसे हैं, जिनमें 80% दलित आबादी शामिल होती है।
पंजाब में 5 उपवर्गों में भी 30 प्रतिशत मजहबी सिखों के बाद रविदासिया की संख्या दूसरे सबसे बड़े तौर पर है। पंजाब में ये कुल दलितों की आबादी के लगभग 24% के करीब हैं। इनकी आबादी अधिकांश पंजाब के दोआबा क्षेत्र में पाई जाती है। इसमें जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला जैसे जिले आते हैं।
वहीं पंजाब विधानसभा चुनाव में दोआब क्षेत्र की 23 सीटें ऐसी हैं जिनपर रविदसिया समुदाय का अहम प्रभाव है। वहीं यूपी के वाराणसी को यह समुदाय अपना सबसे बड़ा तीर्थ मानता है। ऐसे में चुनावी घमासान में इस आबादी को हर राजनीतिक दल अपनी तरफ करना चाहता है। माना जा रहा है कि इसी वजह से रविदास जयंती के मौके पर बड़े राजनीतिक दलों के नेता रविदास मंदिर जाकर दर्शन कर रहे हैं।