पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के कारण फिरोजपुर में होने वाली उनकी रैली रद्द होने के बाद सियासत गरमाई हुई है। पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध की खबरों पर पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि चन्नी सरकार राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने में पूरी तरह विफल रही है। इसी मुद्दे पर टीवी डिबेट में एंकर ने कांग्रेस नेता से सवाल किया तो वह भड़क गए।
न्यूज18 के डिबेट शो ‘देश नहीं झुकने देंगे’ के दौरान कांग्रेस नेता जीएस बल्ली ने पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग पर कहा, ”भाजपा के सज्जन जो बार-बार राष्ट्रपति शासन की बात कर रहे हैं, राष्ट्रवादी की बात कर रहे हैं, उनको एक बात बताना चाहता हूं।” कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि सबसे बड़े राष्ट्रवादी राहुल गांधी और गांधी परिवार के लोग हैं। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी राष्ट्रवादी हैं।”
इस पर कांग्रेस नेता को जवाब देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ”जिसने चीन के साथ करार साइन किया है, वह मेरी किताब में राष्ट्रवादी नहीं हो सकता है। जो चाइना का प्रोपगैंडा फैलाता है रोज और सेना के मनोबल पर चोट करता है, वह मेरी किताब में राष्ट्रवादी नहीं हो सकता है।”
शहजाद पूनावाला ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ”जो देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ प्लॉटिंग करता है विदेश की धरती पर बैठकर, वो राष्ट्रवादी नहीं हो सकता है।”
इसके पहले, पीएम की सुरक्षा में चूक के मामले पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चन्नी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ”यह सरकार सत्ता में बने रहने के सभी नैतिक और सांविधानिक अधिकार खो चुकी है, जो अपने प्रधानमंत्री को सुरक्षा मुहैया करवाने की सांविधानिक जिम्मेदारी को पूरा करने में विफल रही है।” पंजाब के पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और राज्य के गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा से इस्तीफा भी मांगा।” वहीं, उन्होंने राज्य सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग भी की।