पंजाब सीएम फेस के ऐलान से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी को लेकर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में तेवर और तहजीब दोनों की झलक दिख रही है। वहीं लता मंगेशकर के निधन को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सीएम फेस के ऐलान पर किसी भी तरह का कोई जश्न ना हो।
नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार सुबह कहा कि पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार पर पार्टी नेता राहुल गांधी के फैसले का हर कोई पालन करेगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा- ” बिना निर्णय के कभी भी बड़ा हासिल नहीं होता … हमारे प्रमुख राहुल जी का गर्मजोशी से स्वागत है, जो पंजाब को स्पष्टता देने आए हैं … सभी उनके फैसले का पालन करेंगे !!!”
सिद्धू लंबे समय से मुख्यमंत्री के पद के लिए अपने आप को पेश करते रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से वो अपने प्रतिद्वंद्वी सीएम चन्नी पर सीधे हमले भी करते दिख रहे हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था कि पार्टी को “ईमानदार और साफ-सुथरे ट्रैक रिकॉर्ड वाले” व्यक्ति को चुनना चाहिए।
वहीं प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर के निधन को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे पंजाब चुनावों के लिए सीएम चेहरे की घोषणा के बाद किसी भी तरह का जश्न ना मनाएं। इससे पहले रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करके लता मंगेशकर के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की थीं।
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करेगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक वर्चुएल रैली को संबोधित करने को दौरान आगामी चुनावों के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद की घोषणा करेंगे। इस बात की जोरदार चर्चा है कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सीएम फेस के लिए पार्टी की दौड़ में सबसे आगे हैं। कांग्रेस फोन कॉल के माध्यम से जनता की राय मांग रही है कि मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होना चाहिए? हालांकि एक डर ये भी है कि कहीं सीएम फेस की घोषणा के बाद पार्टी में बगावत ना शुरू हो जाए।