पंजाब चुनाव के लिए कांग्रेस ने वर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को ही अपना सीएम उम्मीदवार घोषित किया है। चन्नी का मुकाबला पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से था। रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ये घोषणा की है।
सिद्धू शुरूआत से ही सीएम पद के लिए अपने आप को उम्मीदवार के रूप में दिखा रहे थे, लेकिन चन्नी की लोकप्रियता उन पर भारी पड़ गई। सीएम फेस की घोषणा राहुल गांधी ने लुधियाना में एक वर्चुअल रैली के दौरान की। चन्नी को सीएम उम्मीदवार घोषित करते हुए राहुल गांधी ने कहा- “पंजाब से यह आवाज आई कि हमें गरीब घर का मुख्यमंत्री चाहिए। जो हमारे दर्द, हमारी परेशानियों को समझे। पंजाब के मुख्यमंत्री कैंडिडेट चरणजीत सिंह चन्नी जी होंगे”।
इस घोषणा के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा- “मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं कांग्रेस हाईकमान और पंजाब के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। जैसा कि आपने हमें पिछले 111 दिनों में पंजाब को आगे ले जाने के लिए इतनी मेहनत करते देखा है, मैं आपको पंजाब और पंजाबियों को नए जोश और समर्पण के साथ प्रगति के पथ पर ले जाने का आश्वासन देता हूं”।

राहुल से पहले इस रैली को संबोधित करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा- “मैंने राहुल गांधी के फैसले को स्वीकार कर लिया है..अगर मुझे निर्णय लेने की शक्ति दी गई, तो मैं माफिया को खत्म कर दूंगा, लोगों के जीवन में सुधार करूंगा। सत्ता नहीं मिली तो आप जिसे भी सीएम बनाएं, उसके साथ मुस्कुराकर चलूंगा”।
इसके अलावा पंजाब कांग्रेस के एक और बड़े नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाना राहुल गांधी के राजनैतिक जीवन का सबसे अच्छा फैसला था, है और रहेगा।
वहीं इस सभा को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह ने किसान आंदोलन के दौरान किसानों की मौत को लेकर बीजेपी, अकाली दल और आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा- “700 शहीद किसानों ने पंजाब की भलाई के लिए लड़ाई लड़ी, बीजेपी जिम्मेदार है जो इन काले कृषि कानूनों को लाई, अकाली जिम्मेदार है जो उनके साथ खड़ा था और आम आदमी पार्टी ने इन कानूनों को अधिसूचित किया था”।