दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पंजाब की जनता से पूछा कि, “क्या पंजाब के लोग ऐसे व्यक्ति को CM बनाना चाहेंगे जिस पर रेता चोरी और ट्रांसफर-पोस्टिंग में रिश्वत लेने के गंभीर आरोप हों?
बता दें कि अरविंद केजरीवाल का यह ट्वीट ऐसे समय पर आया है जब आज ही चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है। भूपिंदर सिंह हनी को अवैध बालू खनन मामले से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया है। देर रात भूपिंदर से ईडी ने करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं और केजरीवाल के पुराने बयानों को ही याद दिला रहे हैं। केजरीवाल के ट्विट के जवाब में आशु शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “अरे अब क्या कहें अरविंद भाई, कलयुग है। लोग तो बच्चों की कसम खा के भी मुकर जाते हैं, तुम तो जानते ही होगे। अब दिल्ली को ही ले लो, लागत का सारा काम तो केंद्र करता है, अपन तो केवल दारू की दुकान खोल खोल के tax वसूल रहे हैं और ऐड दे रहे हैं। कुछ काम ज्यादा हो जाए तो मोटा भाई है ना।”
वहीं केजरीवाल के ट्वीट के जवाब में अमित कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने केजरीवाल से पूछा कि ,”आप ने दिल्ली में चुनाव चंदा लेकर लड़ा था और अब आप पांच पांच राज्यों का चुनाव कैसे लड़ रहे हैं कहां से आया इतना पैसा?”
अलका नाम की ट्विटर यूजर ने केजरीवाल के ट्वीट का जवाब देते हुए पूछा कि, “क्या पंजाब के लोग ऐसे व्यक्ति को CM बनाना चाहेंगे जो पीकर किसी गटर में पड़ा हो?”
बता दें कि पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी के ऊपर आरोप है कि उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर फर्जी कंपनियां बनाई और अवैध बालू खनन के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग की गई।
राघव चड्ढा ने लगाएं थे आरोप: बता दें कि 6 दिसंबर 2021 को आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब प्रभारी राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम चन्नी पर आरोप लगाया था कि उनके क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है और यह सब सीएम चन्नी की नाक के नीचे हो रहा है, लेकिन कांग्रेस सरकार इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। राघव चड्ढा ने कहा था कि जब सीएम उस जगह का दौरा करने जाते हैं तो खनन रोक दिया जाता है। लेकिन जैसे ही सीएम का निरीक्षण खत्म होता है, वहां फिर से अवैध खनन का काम शुरू हो जाता है।
वहीं पंजाब कांग्रेस में सीएम पद को लेकर गहमागहमी मची हुई है। सिद्धू लगातार मीडिया में चन्नी पर तंज कस रहे हैं। खबर के अनुसार कांग्रेस पार्टी चन्नी और सिद्धू के चेहरे को लेकर एक सर्वे करा रही है और जल्द ही कांग्रेस पार्टी पंजाब में अपने सीएम पद के चेहरे की घोषणा करेगी। आम आदमी पार्टी ने लोकसभा सांसद भगवंत मान को पार्टी का सीएम पद का चेहरा घोषित किया है।
बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और 10 मार्च को नतीजे आएंगे।