आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे कवि कुमार विश्वास द्वारा अरविंद केजरीवाल पर लगाए गए अलगाववाद के आरोपों पर अब दिल्ली सीएम ने पलटवार किया है। उन्होंने कुमार विश्वास को लेकर कहा कि वो तो हास्य कवि हैं, कुछ भी कह देते हैं। उसे गंभीरत से ले लिया गया। बता दें कि कुमार विश्वास ने केजरीवाल को अलगाववादियों का समर्थक बताया था।

केजरीवाल ने क्या कहा: कुमार विश्वास के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो तो हास्य कवि हैं, कुछ भी कह देते हैं। पीएम मोदी और राहुल गांधी ने उसे गंभीरता से ले लिया। उन्होंने कहा कि अगर मैं पिछले दस सालों से भारत के दो टुकड़े करने की प्लानिंग कर रहा था, तो अबतक सरकार ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?

कुमार विश्वास ने क्या कहा था: बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुमार विश्वास कह रहे हैं, “एक दिन, उन्होंने (अरविंद केजरीवाल ने) मुझसे कहा कि वह सत्ता किसी भी कीमत पर पाना चाहते हैं। या तो वो (पंजाब के) मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे।”

पीएम मोदी ने क्या कहा: कुमार विश्वास के आरोप के बाद पीएम मोदी ने पंजाब में एक चुनावी सभा के दौरान केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग पंजाब को तोड़ने का सपना पाले हुए हैं। ये लोग सत्ता पाने के लिए अलगाववादियों से हाथ मिलाने को तैयार हैं। सत्ता के लिए इन्हें देश भी तोड़ना पड़े तो ये उसके लिए भी तैयार हैं। इनका और पाकिस्तान का एजेंडा एक ही है। ऐसे लोग पाकिस्तान पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करते हैं।

राहुल गांधी ने क्या कहा: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुमार विश्वास के अलगाववाद से जुड़े आरोपों पर कहा कि केजरीवाल सीधा जवाब दें कि विश्वास जोकि आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य भी हैं, उनका आरोप सही है या गलत। विश्वास झूठ बोल रहे हैं, या सच?

बता दें कि अब केजरीवाल ने कहा है कि कुमार विश्वास हास्य कवि हैं, कुछ भी कह देते हैं। उनकी बातों को गंभीरता से लिया गया है।