पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए रविवार को वोटिंग खत्म हो गई। इस दौरान राज्य में 64.48 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला। इस दौरान लगभग सभी प्रमुख नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान एक अजब नजारा भी दिखा, जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और उनके प्रतिद्वंदी अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया का आमना सामना हो गया।

दरअसल अकाली नेता मजीठिया और सिद्धू एक सीट पर आमने-सामने चुनावी मैदान में उतरे हैं। दोनों पंजाब के अमृतसर ईस्ट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। दो बड़े नेताओं के इस सीट पर चुनावी ताल ठोकने से इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। चुनावी लड़ाई के दौरान सिद्धू और मजीठिया दोनों ने एक दूसरे पर कई बड़े आरोप लगाए, लेकिन जब दोनों का यहां आज आमना-सामना हुआ तो एक दूसरे के प्रति विनम्र दिखे।

वोटिंग के दौरान रविवार को जब दोनों नेता आमने-सामने आए तो मजीठिया ने सिद्धू का अभिवादन किया और उनका हाल चाल पूछा। मिली जानकारी के अनुसार जब सिद्धू शहर के वेरका इलाके में बने बूथ में प्रवेश कर रहे थे, तो उन्हें मजीठिया प्रवेश द्वार से बाहर निकलते हुए मिल गए और दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का अभिवादन किया। इसके बाद मजीठिया की मुलाकात नौकरशाह से नेता बने जगमोहन सिंह राजू से भी हुई, जो अमृतसर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं। इस दौरान दोनों ने गर्मजोशी से मुलाकात की।

राजू और मजीठिया ने एक-दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाया। इसके बाद भाजपा नेता ने भी अकाली नेता के कंधे पर हाथ रखा और दोनों ने कुछ मिनटों तक बातचीत की। इसके अलावा पंजाब के मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज कुमार वेरका और आप नेता और पार्टी उम्मीदवार कुंवर विजय प्रताप सिंह ने भी एक मतदान केंद्र पर एक-दूसरे से मुलाकात की।

बता दें कि राज्य में एक ही चरण में 117 सीटों पर मतदान होना था, जिसमें आज लोगों ने जमकर भाग लिया। राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस का मुकाबला आप, अकाली दल गठबंधन और बीजेपी गठबंधन के बीच है।