पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो धमकी देते दिख रहे हैं, इसी को लेकर बीजपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। पात्रा ने कहा कि क्या पंजाब को कश्मीर बनाना चाहते हैं।

कांग्रेस पार्टी के मलेरकोटला उम्मीदवार और मंत्री रजिया सुल्ताना के पति मोहम्मद मुस्तफा ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वो कमस खाते हैं, कि वो यहां कोई जलसा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा- “मैं वो कौमी फौजी हूं, मैं कौमी सिपाही हूं, मैं आरएसएस का एजेंट नहीं हूं, जो डर के घर में घुस जाउंगा। अगर दोबारा उन्होंने ऐसी हरकत की तो, खुदा की कसम इनके घर में घुस के मारूंगा”।

मोहम्मद मुस्तफा ने यहां तक ​​कहा कि राज्य सरकार और विपक्षी नेताओं को यह ध्यान रखना चाहिए कि अगर वह ” अशांत हो गए, तो कोई भी उन्हें नियंत्रित नहीं कर पाएगा”। कांग्रेस उम्मीदवार के पति होने के अलावा, मोहम्मद मुस्तफा एक सेवानिवृत्त डीजीपी और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार भी हैं।

इसी वीडियो को लेकर संबित पात्रा ने कांग्रेस पर हल्ला बोला है। पात्रा ने ट्वीट कर कहा- “राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी बताएं कि मोहम्मद मुस्तफा को मोहरा बनाकर पंजाब में वो कौन से हालात पैदा करना चाहते हैं? क्या पंजाब को कश्मीर बनाना चाहते हैं? क्या पंजाब में फिर से 80 के दशक जैसा हालात पैदा करने चाहते हैं? क्या पंजाब में सिर्फ एक विशेष कौम के लिए जलसे का अधिकार है?”

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस और आप दोनों के ही कार्यक्रम इसी इलाके में थे, इसे लेकर दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच बहस भी हुई थी, इसी के बाद मुस्तफा ने ये चेतावनी दी थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तब भारी तनाव के बीच पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों के राजनीतिक कार्यक्रमों को जल्द बंद करवा दिया गया था। आप कार्यकर्ताओं ने भी पंजाब पुलिस और मुस्तफा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। हालांकि अभी तक इस मामले पर कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।