पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस ने मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम पद के लिए चेहरा घोषित किया है। हालांकि घोषणा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि मुख्यमंत्री गरीब घर का चाहिए। ऐसे में अब विपक्षी दलों के नेता चन्नी की संपत्ति को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
आप का निशाना: बता दें कि चन्नी इस बार दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। जिसमें चमकौर साहिब और भदौड़ निर्वाचन क्षेत्र शामिल है। आम आदमी पार्टी की तरफ से सीएम पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने निशाना साधते हुए कहा है कि भगवंत मान 170 करोड़ रुपये के मालिक हैं। उन्होंने कहा, “चन्नी के पास सिर्फ 170 करोड़ रुपये हैं। शायद राहुल गांधी के लिए वो गरीब हैं।”
वहीं शिरोमणि अकाली दल के नेता विक्रमजीत सिंह मजीठिया ने कहा कि राहुल गांधी को चन्नी गरीब लगते हैं जिन्होंने अपने चुनाव आयोग के हलफनामे में 25-26 करोड़ की संपत्ति बताई है। उन्होंने कहा कि यह आदमी 500 करोड़ का मालिक।
भाजपा के महासचिव तरुण चुग का कहना है कि कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए गरीब की परिभाषा 170 करोड़ के मालिक चरणजीत सिंह चन्नी हैं। गरीबों का मजाक उड़ाया जा रहा है।
खुद की पार्टी में भी उठा सवाल: चन्नी की गरीबी को लेकर विपक्षी दलों की तरफ से ही नहीं बल्कि उनकी ही पार्टी के नेता भी सवाल खड़े कर रहे हैं। कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू का कहना है कि चन्नी गरीब नहीं बल्कि काफी अमीर आदमी हैं। उनके आईटी रिटर्न बताते हैं उन्हें गरीब कहना ठीक नहीं है। उनके पास हमसे भी बड़ा बंगला और बैंक बैलेंस है।
बता दें कि विपक्षी दलों के दावों के बीच चन्नी द्वारा चुनाव आयोग को दिए हलफनामे से पता चलता है कि चन्नी और उनकी पत्नी के पास 9.44 करोड़ रुपये की संपत्ति है। लॉ ग्रेजुएट चन्नी ने एमबीए किया है और हलफनामे के अनुसार वो पीएचडी कर रहे हैं।
बता दें कि हलफनामे में चन्नी के 2020-21 और उनकी पत्नी द्वारा 2021-22 के आईटी रिटर्न विवरण के मुताबिक उनकी 27.84 लाख रुपये और उनकी पत्नी की 26.21 लाख रुपये की आय थी। वहीं चन्नी के पास 2.62 करोड़ रुपये चल अचल संपत्ति हैं।