पंजाब विधानसभा चुनाव में सत्तारुढ़ कांग्रेस को आम आदमी पार्टी काफी कड़ी टक्कर देती दिखाई दे रही है। इसके अलावा आप के कई ऐसे उम्मीदवार हैं जो चर्चा में बने हुए हैं। इसी में मलोट से आप उम्मीदवार डॉ बलजीत कौर का भी नाम शामिल हैं। बता दें कि कौर का चुनाव कार्यक्रम कितना भी व्यस्त क्यों न हो, लेकिन वो हमेशा अपनी जनसभाओं के दौरान उनके पास आने वाले लोगों का चेक-अप करती हैं।
बलजीत कौर राज्य पुरस्कार विजेता नेत्र सर्जन हैं। ऐसे में चुनाव प्रचार के दौरान भी वो लोगों की सेवा करती देखी जा रही है। उनके पिता का नाम प्रोफेसर साधु सिंह हैं। वो फरीदकोट के पूर्व सांसद रह चुके हैं। कौर ने पिछले साल वीआरएस लेने से पहले लगभग आठ साल तक मुक्तसर के सिविल अस्पताल में अपनी सेवा दी थी। उनके पति पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) में कार्यकारी अभियंता हैं।
आप उम्मीदवार कौर अपने भाषणों में महिला सशक्तिकरण, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था और शैक्षिक सुविधाओं पर बात करती हैं। वह लोगों से अगली पीढ़ी के भविष्य के लिए मतदान करने और व्यवस्था में बदलाव लाने की अपील करती हैं। उनका कहना है कि युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही है। उनमें से कई ड्रग्स के आदी हो चुके हैं।
बलजीत कौर का दावा है कि अरविंद केजरीवाल ने समाज के सभी वर्गों, खासकर गरीबों के लिए बहुत काम किया है। लोगों से वो कहती हैं कि बस आप नेतृत्व पर भरोसा करें और बदलाव लाने के लिए हमें वोट करें। बलजीत कौर का सामना शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक हरप्रीत सिंह और कांग्रेस की रूपिंदर कौर रूबी से है।
बता दें कि बलजीत कौर के अलावा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के सामने चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के 35 वर्षीय लाभ सिंह की भी काफी चर्चा है। गौरतलब है कि आप उम्मीदवार लाभ सिंह एक मोबाइल मरम्मत की दुकान के मालिक हैं।