”सिद्धू को मुझसे प्रॉब्लम है। मेरे उनके परिवार से बरसों पुराने ताल्लुकात हैं, लेकिन जबसे मैं होम मिनिस्टर बना हूं, तब से वह मुझे नाराज हैं। अगर उन्हें होम मिनिस्ट्री चाहिए तो मैं पद छोड़कर उन्हें ऑफर कर दूंगा।” पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार में गृहमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने 3 जनवरी 2022 को यह बयान दिया। 5 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर आए और हुसैनीवाला के पास फलाईओवर पर उनका काफिला अटक गया। लौटते हुए पीएम मोदी ने भटिंडा एयरपोर्ट पर एक अधिकारी से बोल दिया, ‘अपने सीएम से थैंक्स कहना कि मैं इस एयरपोर्ट से जिंदा पास जा रहा हूं।’ पंजाब के होम मिनिस्टर सुखजिंदर सिंह रंधावा जो अब तक पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के निशाने पर थे, वो अब बीजेपी के भी निशाने पर आ गए हैं। कुल मिलाकर पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा ने सिद्धू का काम बना दिया।
ट्रिब्यून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब बीजेपी के नेताओं ने गुरुवार यानी बुधवार को हुई पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के ठीक एक दिन बाद राज्य के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की। बीजेपी नेताओं ने होम मिनिस्टर सुखजिंदर सिंह रंधावा और डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग कर डाली। गवर्नर के साथ मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा, ‘यह पूरी की पूरी साजिश है और मुख्य साजिशकर्ता हैं पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी।’
अश्विनी शर्मा ने सीएम चन्नी और रंधावा पर निशाना साधते हुए कहा कि न तो सीएम और डिप्टी पीएम को रिसीव करने पंजाब आए। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि कांग्रेस पंजाब में बीजेपी को मिल रहे जनसमर्थन से खुश नहीं है। गौरतलब है कि रंधावा होम मिनिस्टर होने के साथ राज्य के डिप्टी सीएम भी हैं। उधर गुरुवार को सोनिया गांधी के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम चन्नी की पेशी हुई, जिसमें उन्हें स्पष्ट नसीहत दी गई कि प्रधानमंत्री सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चन्नी और रंधावा के लिए मुसीबत केवल सरकार के मोर्चे पर ही नहीं है बल्कि पार्टी के स्तर पर खींचतान अचानक तेज हो गई है।
स्क्रीनिंग कमेटी के बाद विदेश निकल गए कांग्रेस कैंपेन कमेटी चीफ
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता सुनील जाखड़ गुरुवार को विदेश यात्रा पर निकल गए। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब कांग्रेस कैंपेन कमेटी के चीफ सुनील जाखड़ विदेश दौरे पर चले गए हैं। बुधवार को जाखड़ ने दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में हिस्सा लिया। यूं तो कोरोना के इस दौर में सारी मीटिंग वर्चुअल हो रही हैं, लेकिन कांग्रेस के एक नेता चिंता जाहिर की है कि कैंपेन कमेटी के चीफ की गैरमौजूदगी अच्छी बात नहीं है। कांग्रेस के नेता ने कहा कि जाखड़ का इस तरह से विदेश जाना पार्टी के साथ धोखा है।
सुनील जाखड़ ने खुलकर किया सीएम चन्नी का विरोध
सुनील जाखड़ ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर कहा था, ‘आज जो भी हुआ है, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। यह पंजाबियत के खिलाफ है। पीएम के लिए सुरक्षित रास्ता दिया जाना चाहिए था। इसी तरह से हमारे देश में डेमोक्रेसी काम करती है।’ जाखड़ के यह बयान खुले तौर पर सीएम चन्नी के खिलाफ बगावत के तौर पर देखा गया।
मनीष तिवारी ने भी चन्नी को लिया आड़े हाथों
कांग्रेस के वरिष्ठ ने मनीष तिवारी ने भी गुरुवार को पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा। कुल मिलाकर इस मसले पर सीएम चन्नी समेत पंजाब सरकार के संबंधित मंत्री और अधिकारी निशाने पर हैं। उधर, कांग्रेस आलाकमान ने भी अब जिम्मेदार लोगों पर एक्शन लेने की हिदायत दी है तो ऐसे में देखना होगा कि एक्शन किस-किस पर और कब तक होता है।