पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले पीएम मोदी ने दिल्ली में सिख हस्तियों से मुलाकात की है। इस मुलाकात को पंजाब में सिख वोटरों को बीजेपी गठबंधन की तरफ खींचने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। पीएम मोदी की इस मुलाकात पर अब सोशल मीडिया यूजर्स जबरदस्त प्रतिक्रिया और सलाह देते हुए देखे जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर यूजर्स पीएम मोदी को सलाह दे रहे हैं कि बीजेपी यूपी पर फोकस करें। कहीं ऐसा ना हो कि पंजाब के चक्कर में यूपी हाथ से निकल जाए। क्योंकि पंजाब में बीजेपी उतनी मजबूत है नहीं, सीटें ज्यादा नहीं आनी है। नागेश (@Nagesh09774472) नाम के यूजर्स ने बीजेपी की तरफ से शेयर किए गए इस मुलाकात के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- “सर जी, यूपी में फोकस करिए…पंजाब में तो वैसे भी इतनी सीट नहीं मिलेगी…पता चला कि यूपी भी हाथ से गया…।”

एक अन्य यूजर जे पटेल (@Patel_JayBalaji) ने बीजेपी को किसान आंदोलन के समय के बयानबाजी को याद दिलाते हुए लिखा- “आंदोलकारी सिख को ना जाने क्या-क्या बताया था बीजेपी ने। अब सम्मान करना पड़ता है!!”

वहीं इस मुलाकात में सिख हस्तियों में शामिल भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले प्रमुख सिख संस्थानों और नेताओं के सिख प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बना। पीएम मोदी को उनकी अविश्वसनीय सेवा और पहल के लिए धन्यवाद। हमने “वीर बाल दिवस”, करतारपुर कॉरिडोर और अफगान सिखों को दिए गए समर्थन के लिए अपना आभार व्यक्त किया।

सिरसा के इसी ट्वीट पर यूजर विक्की (@vicky_multani) ने रिप्लाई करते हुए लिखा- “यह सम्मान पिछले साल क्यों नहीं हुआ, वोट के तीन दिन पहले ही क्यों याद आई”।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानि कि 18 फरवरी को दिल्ली में अपने आवास पर देश भर के प्रमुख सिख हस्तियों की मेजबानी की। यहां सिख समुदाय की ओर से पीएम मोदी को कृपाण भी भेंट किया गया। सिख हस्तियों में हरमीत सिंह कालका, अध्यक्ष, दिल्ली गुरुद्वारा समिति, पद्म श्री बाबा बलबीर सिंह जी सिचेवाल (सुल्तानपुर लोधी), महंत करमजीत सिंह (अध्यक्ष सेवापंथी, यमुना नगर) और बाबा जोगा सिंह, डेरा बाबा जंग सिंह (नानकसर) करनाल शामिल थे।