पंजाब चुनाव में सक्रिय रूप से प्रचार कर रही केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) का कहना है कि नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री होना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता के रूप में ‘कोई बड़ी बात नहीं है’। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें जनता से जुड़े रहना होगा और अगर उन्होंने ‘कुछ उल्टा-पुल्टा’ (गलत) किया, तो प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) उन्हें घर बैठा देगा।
आजतक के कार्यक्रम ‘पंचायत आजतक’ में मीनाक्षी लेखी ने कहा, “मैं जाकर लोगों से मिलती हूं। हम (बीजेपी और केंद्र सरकार में) आम लोगों के साथ नियमित संपर्क में रहते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप मंत्री हैं।” उन्होंने कहा, “यहां (पंजाब में), जनता और नेताओं के बीच बहुत बड़ा गैप है। जब हम लोगों से मिलते हैं, तो वे आश्चर्य करते हैं कि क्या ये ऐसे नेता हैं, आम आदमी की तरह। हम उनको बताते हैं कि भाजपा में सब ऐसे ही नेता हैं। अगर हम कुछ उल्टा-पुल्टा करेंगे तो पीएमओ हमें घर बैठा देगा। “
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने केंद्र द्वारा 2020 में लाए गए तीन कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ साल भर से अधिक चले आंदोलन को लेकर पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले किसानों के बीच नाराजगी की खबरों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा से प्यार करते हैं और किसानों में 23 लाख छोटे किसान हैं। पहले किसी ने छोटे किसानों की परवाह नहीं की।”
मीनाक्षी लेखी ने कहा, “अब उनके बैंक खातों में पीएम किसान योजना के तहत 6,000 रुपये आ गए हैं। छोटे किसान जानते हैं कि उनका एमएसपी सीधे उनके बैंक खाते में आ रहा है। इसको लेकर अफवाह फैलाई जा रही थी कि एमएसपी खत्म कर दिया जाएगा।”
दूसरी तरफ, रेप और हत्या के आरोप में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरमीत राम रहीम को पिछले हफ्ते 21 दिन की फरलो मिली थी। क्या ये सब चुनाव में डेरे का वोट पाने के लिए किया गया? इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, “नहीं-नहीं, उनकी कनेक्टिविटी कहां से है, ये तो आपको पता है। मैं जगह का नाम नहीं बताना चाहती हूं लेकिन लुधियाना के आउटर इलाके में लोगों ने इनके झंडे उतार दिए थे। लोगों ने अपना रोष दिखा दिखा दिया है।”