पंजाब चुनाव के लिए कांग्रेस का प्रचार करने लुधियाना पहुंचे राहुल गांधी ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चन्नी के खून में पंजाब है। उन्हें काट कर देखने पर जो खून निकलेगा उसमें पंजाब दिखेगा।

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम फेस घोषित करने से पहले राहुल गांधी ने कहा कि चन्नी गरीब परिवार से आते हैं। वो गरीबी को समझते हैं। राहुल ने कहा- “चन्नी जी गरीब घर से हैं, गरीबी को समझते हैं। गहराई से समझते हैं। गरीबी से निकले हैं और दिल में, खून में पंजाब है… आप काटकर देखिएगा कभी, खून निकलेगा, पंजाब दिखाई देगा उसमें”।

रैली में आगे भी सीएम चन्नी की बड़ाई करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि सीएम बनने के बाद भी चन्नी में अहंकार नहीं दिखा। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि चन्नी जैसे लोगों के बीच जाते हैं, वैसे कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लोगों के बीच जाते हुए देखा है?

राहुल यहीं नहीं रुके वो मदद के लिए पीएम मोदी पर तंज कसते हुए भी देखे गए। उन्होंने कहा कि कभी मोदी को सड़क पर लोगों की मदद करते हुए देखा है। वो प्रधानमंत्री नहीं राजा हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को पंजाब सीएम पद के उम्मीदवार घोषित करने के लिए लुधियाना पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपने नेताओं की जमकर तारीफ की। इस दौरान राहुल गांधी ने सिद्धू की भी जमकर तारीफ की। राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा- “राजनीतिक नेता संघर्षों से तैयार होता है, कांग्रेस पार्टी के पास हीरों की कमी नहीं है…, हीरों के बीच में से हीरा निकालना आसाना नहीं है। सिद्धू जी से आप जानते हो मैं पहली बार कब मिला, सिद्धू जी को भी नहीं मालूम, मैं उनसे पहली बार कब मिला। 40 साल हुए राहुल गांधी और नवजोत सिंह सिद्धू की मीटिंग हुए। राहुल गांधी तब दून स्कूल में था। नवजोत सिंह सिद्धू तब दून स्कूल में खेलने आए थे”।