पंजाब चुनाव पर कांग्रेस आलाकमान पूरी तरह से नजर रखे हुए है। पार्टी में गुटबाजी को देखते हुए कांग्रेस ने 300 से ज्यादा लोगों को राज्य में लगा रखा है। ये लोग केंद्रीय नेतृत्व को रियल टाइम फीडबैक भेज रहे हैं। वहीं सीएम फेस के लिए कांग्रेस दो सर्वे एजेंसियों की मदद ले रही है।
पिछले दिनों पंजाब दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने घोषणा की थी कि पार्टी राज्य में कार्यकर्ताओं की मांग पर जल्द ही सीएम फेस की घोषणा करेगी। इस घोषणा के समय राहुल के साथ प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दोनों मौजूद थे। पंजाब में चन्नी जहां सीएम पद के लिए स्वभाविक उम्मीदवार हैं, तो वहीं नवजोत सिंह सिद्धू लगातार अपने आप को सीएम फेस के तौर पर दिखाते रहे हैं। इसी को लेकर गुटबाजी भी दिख रही है।
शायद यही कारण है कि कांग्रेस नेतृत्व खुद पंजाब पर नजर बनाए हुए हैं। क्योंंकि राहुल गांधी नहीं चाहेंगे ये राज्य उनके हाथ से निकले। हालांकि सीएम फेस को लेकर अटकलें लगाईं जा रही हैं कि कांग्रेस आलाकमान चन्नी को ही सीएम फेस बनाएगा। यही कारण है कि चन्नी को दो सीटों से चुनाव लड़ने के लिए उतारा गया है।
हालांकि कांग्रेस अभी भी फीडबैक लेती दिख रही है। सूत्रों ने कहा कि पंजाब में पार्टी की संभावनाओं पर रीयल-टाइम फीडबैक लेने के लिए डेटा एनालिटिक्स विभाग द्वारा 70 लोगों को तैनात किया गया है। कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग ने जनता से इनपुट लेने के लिए करीब 250 लोगों को पंजाब में तैनात कर रखा है। इसके अलावा, पसंदीदा सीएम उम्मीदवार का पता लगाने के लिए कम से कम दो बाहरी एजेंसियां सर्वेक्षण कर रही हैं। सूत्रों ने दावा किया कि प्रखंड स्तर पर भी पार्टी पदाधिकारियों की राय ली जा रही है।
हालांकि सीएम चन्नी और सिद्धू के बीच कांग्रेस किसे सीएम फेस के लिए मैदान में उतारती है, साथ ही जिसके भी नाम को खारिज करती है, उसे कैसे मनाएगी ये देखना भी दिलचस्प होगा। बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 10 मार्च को रिजल्ट आएगा।