Lok Sabha Election 2019: 11 अप्रैल को पहले चरण के तहत लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान किया जाएगा। जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे ही राजनीतिक बयानों का सिलसिला तेज होता जा रहा है। ऐसे में प्रिया दत्त ने कहा है कि सिर्फ डर की वजह से मोदी सरकार का समर्थन कर रहा है बॉलीवुड।
क्या है प्रिया दत्त का बयान: इंडिया टुडे से खास बातचीत के दौरान बॉलीवुड में मोदी सरकार के लिए बढ़ते समर्थन के ट्रेंड पर कांग्रेस नेता और मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से कैंडिडेट प्रिया दत्त ने कहा- आपको नहीं लगता है कि इस समर्थन के पीछे फीयर फैक्टर काम कर रहा है। इसके साथ ही प्रिया दत्त ने कहा- हर नागरिक को अधिकार है कि वो अपनी राय जाहिर कर सकते हैं।
National Hindi News Today LIVE: पढ़ें आज के बड़े अपडेट्स
क्या सच में बॉलीवुड में फीयर फैक्टर काम कर रहा है: प्रिया दत्त के जवाब के बाद जब उनसे फिर पूछा गया कि क्या सच में आपको लगता है कि बॉलीवुड के मोदी समर्थन के पीछे फीयर फैक्टर है तो उन्होंने कहा- मैं तो इस ही तरह सोचती हूं, वरना अचानक इस तरह का बदलाव क्यों होता ?
कौन हैं प्रिया दत्त: गौरतलब है कि प्रिया दत्त बॉलीवुड एक्टर सुनील दत्त और नरगिस की बेटी हैं। वहीं सजंय दत्त उनके भाई हैं। बता दें कि प्रिया ने पहले चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। लेकिन बाद में वो चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हो गई थीं। वहीं प्रिया दत्त के भाई संजय दत्त के भी चुनाव लड़ने की खबरें सामने आ रही थीं। हालांकि संजय दत्त ने इन सभी खबरों को महज अफवाह बताया और कहा कि वह अपनी बहन के लिए चुनाव में समर्थन तो करेंगे लेकिन खुद चुनावी अखाड़ें में नहीं उतरेंगे।
पीएम मोदी के फेवर में बॉलीवुड: गौरतलब है कि पिछले कुछ वक्त से कई बॉलीवुड सेलेब्स मोदी सरकार के फेवर में बात कर रहे हैं। इस लिस्ट में कंगना रनौत, अनुपम खेर, विवेक ओबेरॉय जैसे कई सेलेब्स शामिल हैं। वहीं 2019 में सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी भी आ चुकी है जिसमें विकी कौशल लीड रोल में थे। वहीं अब 5 अप्रैल को पीएम मोदी की बायोपिक रिलीज हो रही है जिसमें विवेक ओबेरॉय लीड रोल में हैं। हालांकि इस फिल्म की रिलीजिंग को लेकर काफी बवाल भी जारी है।