Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों में सक्रियता बढ़ गई है। इसके मद्देनजर खबर है कि महाराष्ट्र में मुंबई उत्तर- मध्य लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद रह चुकी प्रिय दत्त ने राहुल गांधी की बात मानते हुए फिर से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है। बता दें कि इसके पहले प्रिया दत्त ने कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। प्रिया दत्त मशहूर अभिनेता और दिग्गज कांग्रेस नेता रहे सुनील दत्त की बेटी है।

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हाल ही में महाराष्ट्र के एक दिन के दौरे पर थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान उन्होंने पूर्व सांसद प्रिय दत्त से फिर से चुनाव लड़ने की बात कही थी। इसके बाद दत्त ने राहुल गांधी की बात मानते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है। बताया जा रहा है कि दत्त ने पार्टी की अंदरुनी कलह की वजह से चुनाव से दूर रहने का ऐलान किया था, हालांकि उन्होंने कांग्रेस के लिए काम करते रहने की बात भी कही थी। बता दें कि 2014 के चुनाव में मुंबई में कांग्रेस को एक सीट पर भी जीत नहीं मिली थी।

बता दें कि इस समय मुंबई उत्तर-मध्य सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता रहे प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन सांसद हैं। महाजन ने यहां 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रिया दत्त को शिकस्त दी थी। बताया जा रहा है कि प्रिया दत्त के चुनाव न लड़ने के ऐलान के बाद पार्टी को यहां से उम्मीदवार तय करने में काफी मशक्क्त करनी पड़ रही थी। लेकिन दत्त के फिर से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद कांग्रेस ने राहत की सांस ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुंबई में राहुल गांधी की रैली के दौरान उन्होंने प्रिया दत्त से कहा कि उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए, पार्टी के अंदर के मतभेद हम बाद में सुलझा लेंगे। बता दें कि मुंबई में इस बार चौथे चरण (29 अप्रैल) में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे।