Lok Sabha Election 2019: समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान ने पुलवामा हमले पर कहा है कि अगर वह प्रधानमंत्री होते तो उन्हें पाकिस्तान को जवाब देने में 40 सेकेंड भी नहीं लगते। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने पुलवामा के बाद जवाबी कार्रवाई में बहुत समय लिया। आजम ने इसके अलावा यह भी प्रश्न उठाया कि आखिरकार पाकिस्तान ने उन लोगों के जनाजे क्यों निकाले, जो भारत की एयरस्ट्राइक में मारे गए थे।

गुरुवार (28 मार्च, 2019) को ‘एचटी’ में छपे उनके इंटरव्यू के मुताबिक, “मैं पीएम होता, तब 40 सेकेंड्स के भीतर कार्रवाई (पुलवामा हमले पर) करता।” बालाकोट में भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक (हवाई हमले) पर उन्होंने कहा, “मैं हमारी सरकार द्वारा पाकिस्तान में किए हमले पर सवाल नहीं उठा रहा। मैं तो सिर्फ इतना जानना चाहता हूं कि आखिर पाक ने उन 300 लोगों (बीजेपी द्वारा बताया गया आंकड़ा) के जनाजे क्यों नहीं निकाले, जो कि हवाई हमले में मारे गए थे।”

आजम को सपा ने इस बार यूपी के रामपुर से टिकट दिया है, जहां उन्हें बीजेपी की जया प्रदा टक्कर देंगी। वह उनकी पुरानी प्रतिद्वंदी रही हैं। पत्रकारों ने उन्होंने इस मसले पर कहा, “यह मायने नहीं रखता कि बीजेपी से वहां से कौन लड़ रहा है, क्योंकि पार्टी जनता का विश्वास खो चुकी है।”

अंग्रेजी अखबार से उनका दावा था कि इस बार के चुनाव में सपा-बसपा का गठबंधन यूपी की 80 लोकसभा सीटों में 65 से 70 सीटें हासिल कर लेगा। बता दें कि 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद ने फिदायीन हमला किया था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। मोदी सरकार ने घटना के फौरन बाद कई बड़े और अहम कदम उठाए थे, जबकि कुछ वक्त दिनों बाद पाक पर जवाबी सैन्य कार्रवाई भी कराई थी।