सोमवार को लोकसभा के तीसरे चरण का मतदान किया जा रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अहमदाबाद में अपना वोट डाला। पीएम मोदी ने वोट डालने से पहले गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन मोदी का आशीर्वाद भी लिया। पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन मोदी की मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हीराबेन मोदी अपने बेटे और देश के प्रधानमंत्री का मुंह मीठा कराती नजर आ रही हैं। इस दौरान हीराबेन मोदी ने पीएम मोदी का तिलक भी किया और उन्हें चुनरी भेंट करते हुए विजय का आशीर्वाद दिया। इसके बाद पीएम मोदी ने कुछ देर बैठकर मां हीराबेन मोदी से बातचीत भी की। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उनकी मां हीराबेन मोदी ने भी अपने पोलिंग बूथ जाकर वोट डाला।
मां से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रानिप इलाके में अपना वोट डाला। पीएम मोदी जब अहमदाबाद पहुंचे तो वहां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उनकी आगवानी के लिए पहले से ही सपरिवार मौजूद थे। पोलिंग बूथ पहुंचकर पीएम मोदी ने पहले लोगों का अभिवादन स्वीकारा और बाद में अमित शाह की पोती को गोद में लेकर उससे बातचीत करते दिखाई दिए। वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें अपनी जिम्मेदारी निभाने का मौका मिला। जिस तरह से कुंभ मेले में स्नान करने के बाद हम शुद्ध महसूस करते हैं, उसी तरह लोकतंत्र के पर्व में वोट डालकर भी वैसा ही कुछ महसूस होता है।
#WATCH PM Narendra Modi meets his mother Heeraben Modi at her residence in Gandhinagar and takes her blessings. #Gujarat pic.twitter.com/uRGsGX0fcw
— ANI (@ANI) April 23, 2019
इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद से लड़ाई और लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोटर आईडी एक हथियार है। मैं कह सकता हूं कि वोटर आईडी कार्ड एक आईईडी से भी ताकतवर हथियार है। ऐसे में हमें इसकी ताकत समझने की जरुरत है। बता दें कि आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 15 राज्यों की 117 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। 19 मई को लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाएंगे।