PM Modi in Greater Noida : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन यूपी पर निकले हुए हैं। इसके तहत शनिवार (9 मार्च) को वे उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का उद्घाटन किया। वहीं, इसके बाद पीएम मोदी नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी जाने वाली नई मेट्रो लाइन को हरी झंडी दिखाई।इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आप यहां मोदी-मोदी कर रहे हैं, वहां कुछ लोगों की नींद हराम हो रही है। इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खुर्जा और बक्सर पावर प्लांट का शिलान्यास भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि देश में जो भ्रष्ट है, सिर्फ उसे ही मोदी से कष्ट है।

प्रधानमंत्री ने केंद्र की पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकारों में पावर सेक्टर की हालत काफी ज्यादा खराब थी। आप अक्सर खबर सुनते थे कि देश के पास सिर्फ इतने दिन का कोयला बचा है, लेकिन अब ऐसा नहीं है। आज वीडियो लिंक के माध्यम से 2 बिजली संयंत्रों का शिलान्यास किया गया है। इनमें से एक खुर्जा और दूसरा बक्सर में बनाया जा रहा है। दोनों प्लांट बनने से यूपी और बिहार को ज्यादा बिजली मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों की सुविधाओं के लिए सरकार लगातार नए-नए प्रोजेक्ट शुरू कर रही है। इसके तहत जेवर में सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनाया जाएगा, जिससे नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों को फ्लाइट के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। वहीं, बरेली में भी उड़ानें शुरू की जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा में जनसभा के दौरान विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आप यहां मोदी-मोदी कह रहे हैं। वहां उनकी नींद हराम हो रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले नोएडा की पहचान लूट से होती थी, क्योंकि उस वक्त अथॉरिटी में घोटाले होते थे।

Live Blog

15:11 (IST)09 Mar 2019
PM Modi in Greater Noida Live : पीएम बोले- हम तैयार कर रहे मजबूत भारत की नींव

ग्रेटर नोएडा में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘2014 से लेकर हम निरंतर नए भारत की मजबूत नींव तैयार करने का काम कर रहे हैं। हमने देश की आवश्यकताओं को पूरा करने और देश के लोगों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए काम किया है। बीते 5 वर्षों में हमने नए भारत की जो नींव रखी है। अब आने वाले वर्षों में उस पर वैभवशाली भारत की इमारत तैयार होगी। ऐसा भारत, जो सफल हो, सक्षम हो और सुरक्षित हो।

14:39 (IST)09 Mar 2019
PM Modi in Greater Noida Live : पीएम बोले- हमारे घर के लोग पूछ रहे थे कि बालाकोट कहां है? वहां क्या हुआ?

ग्रेटर नोएडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस टुकड़े-टुकड़े गैंग को पहचानिए। सबसे पहले पाकिस्तान ने ट्वीट करके कहा कि भारत की सेना ने हमारे घर में घुसकर मारा है। इसके बाद हमारे देश में ऐसे सिरफिरे लोग हैं, जिन्होंने 8-9 बजते ही कहना शुरू कर दिया कि पता नहीं यह बालाकोट कहां है और वहां क्या हुआ?

14:37 (IST)09 Mar 2019
PM Modi in Greater Noida Live : पीएम ने दी नोएडा के विकास की जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले घोटाले और लूट नोएडा की पहचान होते थे। जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है, इसकी पहचान विकास से होने लगी है। पहले पूरे देश में सिर्फ 2 मोबाइल बनाने वाली कंपनियां थीं, लेकिन अब करीब 125 कंपनियां देश में ही स्मार्टफोन बना रही हैं।

14:33 (IST)09 Mar 2019
PM Modi in Greater Noida Live : पाकिस्तान पर जमकर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद आतंक के आकाओं को यह समझ आ गया है कि यह पुराना भारत नहीं है। देश के वीर जवान उन्हें जमकर जवाब दे रहे हैं, लेकिन इस देश के नागरिक के तौर पर सतर्क रहकर हमें भी अपना दायित्व निभाना है।’’

14:26 (IST)09 Mar 2019
PM Modi in Greater Noida Live : एयर स्ट्राइक पर विपक्ष को जमकर लताड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा में एयर स्ट्राइक को लेकर विपक्ष को जमकर घेरा। उन्होंने कहा, ‘‘जिसकी रगों में हिंदुस्तान का खून है, उसको शक होना चाहिए क्या? जो भारत मां की जय बोलता है, उसको शक होना चाहिए क्या? ये शक करने वाले लोग कौन हैं? ऐसे लोगों की बातों पर भरोसा करोगे क्या?’’

14:20 (IST)09 Mar 2019
PM Modi in Greater Noida Live : हमला होने पर पहले की सरकारें सिर्फ गृहमंत्री बदलती थीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले कोई आतंकी हमला होता था तो पिछली सरकारें क्या करती थीं? हमले या धमाके में पाकिस्तान का कनेक्शन मिलने पर वे सिर्फ गृहमंत्री बदल देते थे। अब आप बताएं कि ऐसी स्थिति में हमें क्या करना चाहिए? सिर्फ गृहमंत्री बदलना चाहिए या कोई नीति बनानी चाहिए?

14:12 (IST)09 Mar 2019
PM Modi in Greater Noida Live : प्रधानमंत्री बोले- एयर स्ट्राइक के बाद कुछ लोग सबूत मांग रहे हैं

ग्रेटर नोएडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को लगता था कि हम कुछ नहीं करेंगे, लेकिन हमारे वीरों ने उन्हें घर में घुसकर मारा। उन्होंने सीमा पर सेना तैनात कर दी तो हम ऊपर से हमला करने चले गए। अब एयर स्ट्राइक के बाद देश के कुछ लोग सबूत मांग रहे हैं। आप ही बताइए क्या पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी?

14:04 (IST)09 Mar 2019
PM Modi in Greater Noida Live : जो भ्रष्ट है, उसे मोदी से कष्ट है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा में कहा कि जो भ्रष्ट है, सिर्फ उसे ही मोदी से कष्ट है। मैं छोटे सपने नहीं देखता हूं। अब मोदी को गाली देने की होड़ लगी हुई है। उन्हें लगता है कि मोदी को गाली देने से वोट मिल जाएगा। वे मोदी को गाली देते-देते अब देश को गाली देने लगे हैं।

13:54 (IST)09 Mar 2019
PM Modi in Greater Noida Live : हमारी सरकार ने बिचौलियों को खत्म कर दिया : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं हिंदुस्तान की जय-जयकार के लिए काम करता हूं। हमारी सरकार ने बिचौलियों को खत्म कर दिया। पहले एलईडी बल्ब 350 रुपए में मिलता था, जो अब 40 रुपए में मिलने लगा। हमारी वजह से कुछ लोगों की दुकान बंद हो गई है।

13:42 (IST)09 Mar 2019
PM Modi in Greater Noida Live : पिछली सरकारों में पावर सेक्टर की हालत काफी खराब थी : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने केंद्र की पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकारों में पावर सेक्टर की हालत काफी ज्यादा खराब थी। आप अक्सर खबर सुनते थे कि देश के पास सिर्फ इतने दिन का कोयला बचा है, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

13:26 (IST)09 Mar 2019
PM Modi in Greater Noida Live : जेवर में बनेगा सबसे बड़ा हवाई अड्डा, बरेली में भी शुरू होंगी उड़ानें

प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों की सुविधाओं के लिए सरकार लगातार नए-नए प्रोजेक्ट शुरू कर रही है। इसके तहत जेवर में सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनाया जाएगा, जिससे नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों को फ्लाइट के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। वहीं, बरेली में भी उड़ानें शुरू की जाएंगी।

13:23 (IST)09 Mar 2019
PM Modi in Greater Noida Live : पहले लूट थी नोएडा की पहचान, अब विकास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा में जनसभा के दौरान विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आप यहां मोदी-मोदी कह रहे हैं। वहां उनकी नींद हराम हो रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले नोएडा की पहचान लूट से होती थी, क्योंकि उस वक्त अथॉरिटी में घोटाले होते थे।

13:21 (IST)09 Mar 2019
PM Modi in Greater Noida Live : नोएडा में मेट्रो की नई लाइन को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नोएडा में नई मेट्रो लाइन को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का उद्घाटन भी किया।

13:17 (IST)09 Mar 2019
PM Modi in Greater Noida Live : नोएडा पहुंचे पीएम मोदी, दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का उद्घाटन किया

मिशन यूपी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा पहुंच चुके हैं। इस दौरान उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का उद्घाटन किया।

12:42 (IST)09 Mar 2019
PM Modi in Greater Noida Live : गाजियाबाद में भी कई सौगात दी थीं पीएम मोदी ने

मिशन यूपी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को (8 मार्च) वाराणसी, कानपुर और नोएडा से सटे गाजियाबाद का दौरा किया था। गाजियाबाद में उन्होंने दिल्ली के दिलशाद गार्डन से गाजियाबाद के नए बस अड्डे तक मेट्रो रूट को हरी झंडी दिखाई थी। वहीं, हिंडन सिविल एयरपोर्ट का उद्घाटन भी किया था। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली-मेरठ रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम का शिलान्यास किया।

12:20 (IST)09 Mar 2019
PM Modi in Greater Noida Live : ग्रेटर नोएडा में यह मोदी की पहली जनसभा

प्रधानमंत्री बनने के बाद ग्रेटर नोएडा में यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली आधिकारिक रैली है। बता दें कि 11 फरवरी 2019 को भी पीएम मोदी ग्रेटर नोएडा आए थे। उस दौरान उन्होंने पेट्रोटेक-2019 का उद्घाटन किया था, लेकिन किसी रैली को संबोधित नहीं किया था। अगर कार्यक्रम की बात करें तो महज एक महीने में ग्रेटर नोएडा में यह पीएम मोदी का दूसरा कार्यक्रम है।

11:57 (IST)09 Mar 2019
PM Modi in Greater Noida Live : आज ये तोहफे देंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रेटर नोएडा में नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी जाने वाली मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का भी उद्घाटन किया जाएगा। वहीं, वीडियो लिंक के माध्यम से खुर्जा और बक्सर में पावर प्लांट का किया जाएगा शिलान्यास होगा।