लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मंच सज चुका है। निर्वाचन आयोग किसी भी दिन चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। बीजेपी से लेकर इंडिया गठबंधन तक के नेता ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। पीएम मोदी भी चुनावी मोड में आ गए हैं और धुआधार रैली कर रहे हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखें तो प्रधानमंत्री अगले दस दिनों में 12 राज्यों का का दौरान करने वाले हैं। इसमें जम्मू कश्मीर के पहाड़ों का दौरा भी है और केरल के समंदर का किनारा भी। इस दौरान पीएम कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिशें करने वाले हैं।

बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने केरल, तमिलनाडु के साथ महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा किया है। पीएम मोदी के शेड्यूल के मुताबिक अगले 10 दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में का दौरा करने वाले हैं। इसमें वे 29 कार्यक्रमों में भाग शामिल होंगे।

इन राज्यों की बात करें तो इस लिस्ट में तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, जम्मू और कश्मीर, असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और दिल्ली शामिल हैं।

ताबड़तोड जनसभाएं करेंगे PM मोदी

इसी कार्यक्रम के तहत मोदी 4 से 7 मार्च तक तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाले हैं। खास बात यह है कि पीएम मोदी इसी दौरान पश्चिम बंगाल के बारासात में भी एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। बंगाल में इस वक्त संदेशखाली विवाद ममता बनर्जी सरकार के लिए मुसीबतें खड़ी कर रहा है और पीएम की यह रैली संदेशखाली के करीब ही होने वाली है।

10 मार्च को पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में विभिन्न परियोजनाएं लॉन्च और शिलान्यास करने के साथ ही जनता को संबोधित करने वाले हैं, जो कि पूर्वांचल के लिहाज से बेहद अहम है। इसके बाद वे दिल्ली के पूसा में नमो ड्रोन दीदी और लखपति दीदी से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और फिर द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन करने वाले हैं।

इसके अलावा 12 मार्च को पीएम मोदी गुजरात के साबरमती और राजस्थान के पोखरण का दौरा करेंगे और फिर 13 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात और असम में तीन महत्वपूर्ण सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

पीएम मोदी का यह कार्यक्रम बता रहे हैं कि पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुके हैं और धड़ाधड़ जनसभाएं संबोधित कर जनता के बीच बीजेपी के लिए पॉजिटि माहौल बनाने की कोशिश करने वाले हैं।