लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को चुनावी प्रचार की शुरुआत कर दी। उन्होंने दिल्ली से सटे पश्चिमी यूपी में आने वाले मेरठ से चुनावी रैली की शुरुआत करते हुए न सिर्फ अपनी सरकार की उपलब्धियो को गिनाए बल्कि उन्होंने विपक्ष, महागठबंधन और खासकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर पलटवार किया चाहे वो न्याय स्कीम से जुड़ी बात हो या फिर अंतरिक्ष में भारत की कामयाबी की बात का मुद्दा हो। इसी बहाने उन्होंने कांग्रेस की पिछली सरकारों का नाकामियां गिनाईं और साथ ही वंशवाद की बात भी प्रमुखता से रखी।
1. राहुल गांधी की NYAY स्कीम पर मोदी का पहला बयान: मेरठ की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- चार दशक से, 40 साल से हमारे सैनिक वन रैंक वन पेंशन मांग रहे थे, उसे पूरा करने का काम भी इसी चौकीदार ने किया है। देश के करीब 12 करोड़ किसान परिवारों को 75 हजार करोड़ की सीधी मदद देने का काम भी चौकीदार ने किया। 50 करोड़ गरीब परिवारों को हर वर्ष 5 लाख तक मुफ्त इलाज की व्यवस्था भी हमारी सरकार ने की है। जनधन योजना के तहत बैंक खाते भी हमारी सरकार ने खुलवाए। जब मैं बैंक खाते खुलवाता तो ये विद्धान लोग भाषण देते थे, देश में बैंक ही नहीं है गांव का आदमी वही कह रहे हैं। आज वही कह रहे हैं कि जो लोग गरीबों का खाता 70 साल में खुलवा सके वे कहते हैं कि वे खाते में पैसा डालेंगे. कोई भरोसा करेगा। कांग्रेस ने कहा कि मोदी देश के गरीबों का मजाक उड़ाया।
National Hindi News Today LIVE: पढ़ें आज के बड़े अपडेट्स
2. थियेटर की बधाई पर राहुल को मोदी का जवाब: मिशन शक्ति के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी को ‘थिएटर’ की बधाई दी थी। इसपर पलटवार करते हुए मोदी ने कहा- कैसे अंतरिक्ष में देश के उपलब्धि को नजरदांज किया गया है देश ने देखा। साथियों, अगर कोई थियेटर में नाटक देखने जाता है तो वहां क्या सुनाई देता है। वहां क्या सुनाई देता है, सेट तैयार है, सेट लगा दो सेट की सजावट, वहां कॉमन होता है। कुछ बुद्धिमान लोग ऐसे हैं तो कन्फ्यूज हो गए समझे कि मैं थियेटर की सेट की बात कर रहा हूं, ऐसे बुद्धिमान पर रोएं या हंसे। जिनको थियेटर का सेट और एंटी-सैट की समझ तक नहीं है।
3. गरीबी हटाने के नारे पर चौथी पीढ़ी का पलटवार: गांधी परिवार सहित कांग्रेस पर वार करते हुए मोदी ने कहा कि जब मैं 8-10 साल का था तो सुनाता कि सरकार गरीबी हटाने की बात कह रही है। 20 साल का था तो भी इंदिरा जी गरीबी हटाने की बात करती थीं। चार पीढ़ी बाद वो आगे बढ़ते गए और गरीब और गरीबी होता गया। गरीबों के साथ गद्दारी करने वाली कांग्रेस को अब देश कांग्रेस को हटा कर ही दम लेगा।
4. वंशवाद पर प्रहार: वंशवाद पर हमला करते हुए मोदी ने कहा- वंशवाद और भ्रष्टाचार का बोलबाला है, एक तरफ दमदार चौकीदार है दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है। साथियों, हमारा विजन नए भारत का है ऐसे भारत का जो अपने गौरवशाली अतीत के अनुरुप ही वैभवशाली होगा। ये लोग भारत को हमेशा कमजोर बनाकर रखना चाहते थे। किसे फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया?इनकी राजनीति तभी चलती है जब देश के लोग बंटे रहे। ये सिर्फ अपना और अपने परिवार का स्वार्थ देखते हैं. सबका साथ और सबका विकास उनको मंजूर नहीं है. ये लोग आज आपके चौकीदार से परेशान हैं, ये सभी यूपी में भी एकजुट हो गए हैं।
5. सपा-आरएलडी-बसपा को मोदी ने बताया दिया ‘सराब’: मोदी ने बीजेपी के लिए वोट मांगते हुए रैली में कहा कि आपका एक एक वोट, वो सीधा मोदी के पास पहुंचने वाला है। यहां पर महा मिलावट में भी कौन ज्यादा मिलावट करता है इस पर भी स्पर्धा है. एक तरफ, सपा-बसपा-आरएलडी है, सपा का ‘सराब’- मतलब शराब. यूपी की अच्छी सेहत के लिए शराब से बचना चाहिए या नहीं? ये शराब आपको बर्बाद कर देगी।
