रविवार (12 मई) को पीएम नरेन्द्र मोदी ने देवरिया और कुशीनगर में बसपा सुप्रीमो मायावती पर तीखा हमला किया। पीएम मोदी ने कहा कि बसपा अध्यक्ष मायावती को अगर अलवर में हुए सामूहिक बलात्कार काण्ड से वाकई पीड़ा हो रही है तो वह राजस्थान सरकार से समर्थन वापस लें। रैली में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- ‘राजस्थान की सरकार बसपा के सहयोग से चल रही है। वहां की कांग्रेस सरकार दलित बेटी से सामूहिक बलात्कार का मामला दबाने में लगी है। बहनजी (बसपा प्रमुख मायावती) राजस्थान में आपके समर्थन से सरकार चल रही है। वहां दलित बेटी से बलात्कार हुआ है। आपने उस सरकार से समर्थन वापस क्यों नहीं लिया? घड़ियाली आंसू बहा रही हो।’
गेस्ट हाउस कांड पर पूरे देश को पीड़ा हुई थी: पीएम मोदी का मायावती पर हमला यही नहीं रुका और कहा- ‘आपके (मायावती) साथ गेस्ट हाउस कांड पर पूरे देश को पीड़ा हुई थी। आज अलवर कांड पर आपको पीड़ा क्यों नहीं हो रही है। अगर हो रही है तो बयानबाजी करने की बजाय राजस्थान सरकार से समर्थन वापस लीजिये’।
National Hindi News, 12 May 2019 LIVE Updates: पढ़ें दिनभर की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक में
विश्व में भारत के स्थान के लिए है चुनाव: मायावती पर हमला करने के बाद पीएम ने एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा- ‘आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा गया। आपको गर्व हुआ कि नहीं हुआ, माथा ऊंचा हुआ कि नहीं हुआ, सीना चौड़ा हुआ कि नहीं हुआ, ये चुनाव देश में एक बुलंद सरकार देने का चुनाव है। 21वीं सदी में भारत का विश्व में क्या स्थान हो, उसके लिए यह चुनाव है। यही कारण है कि देश आज राष्ट्र के हितों को सर्वोपरि रखने वाली सरकार केन्द्र में चाहता है।’
आतंक से निपटना सपा- बसपा के बस की बात नहीं: रविवार को शोपियां में आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया। इस का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा – ‘इस पर कुछ लोगों को परेशानी है कि आज मतदान चल रहा है तब मोदी ने आतंकवादियों को क्यों मारा। क्या वहां मेरा जवान चुनाव आयोग की इजाजत लेने जाएगा क्या, क्या खेल बनाकर रखा है हमारे विरोधियों ने। उन्होंने कहा कि आतंक से निपटना सपा, बसपा के बस की बात ही नहीं है और बाजार में प्रधानमंत्री के जितने चेहरे घूम रहे हैं उनमें हिम्मत के साथ सीना तानकर आतंकवाद के खिलाफ कौन लड़ सकता है।’